राजसमंद. सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने आज नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के खमनोर का दौरा किया। अपने कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने उपखंड कार्यालय (तहसील कार्यलय) खमनोर में आईआईएफएल फाउंडेशन द्वारा बनाए गए उद्यान के लोकार्पण से की।
इस अवसर पर उन्होंने फाउंडेशन द्वारा देशभर में किए जा रहे सीएसआर कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज और पर्यावरण को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। इसके पश्चात् सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने खमनोर स्थित रामदेव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियो के खुशियों की कामना की।
दौरे के दौरान उन्होंने नंदसमंद बांध का निरीक्षण भी किया तथा वहाँ उपस्थित कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याओं व सुझावों की जानकारी ली। सांसद ने आश्वासन दिया कि क्षेत्र की आवश्यकताओं और मुद्दों को संबंधित विभाग तक पहुँचाकर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।