सांसद गरासिया ने केंद्रीय जनजाति मंत्री ओराम से की मुलाकात 

             खेरवाड़ा, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय जनजाति विकास मंत्री जुएल औराम से मुलाकात की तथा दक्षिण राजस्थान के जनजाति समाज की शिक्षा ,स्वास्थ्य, रोजगार तथा सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की। भाजपा नेता पारस जैन ने बताया कि सांसद गरासिया ने जनजाति मंत्री जुएल औराम से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दक्षिण राजस्थान के जनजाति बाहुल्य उदयपुर, डूंगरपुर ,बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ जिले में जनता को मिल रहा है तथा केंद्र व राज्य सरकार का सर्वाधिक बजट भी जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के विकास एवं सर्वांगीण उत्थान में खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र में वर्तमान समय में जनजाति लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए कई कार्यक्रम व योजनाएं संचालित करने की संभावनाएं हैं ,जिस पर जनजाति विभाग द्वारा बजट आवंटित कर इस क्षेत्र में रोजगार की उपलब्धता बढ़ाई जाए ताकि जनजाति समाज के लोगों को रोजगार के लिए अन्य राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़े। सांसद गरासिया ने जनजाति मंत्री औराम से जनजाति बाहुल्य उदयपुर संभाग के दौरे पर आने का निमंत्रण भी दिया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!