नेपाल में फंसे मेनारिया समाज के 33 लोगों सहित अन्य को सुरक्षित लाने सांसद डॉ रावत ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र

उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर नेपाल में अलग-अलग जगह फंसे उदयपुर के नागरिकों की सुरक्षा और उनको वापस उदयपुर लाने के इंतजाम करने का आग्रह किया है। इस पर मंत्रालय ने कार्रवाई भी शुरु कर दी है।
सांसद डॉ रावत ने बताया कि उनको अखिल भारतीय मेनारिया समाज के पूर्व अध्यक्ष तथा मेनारिया समाज के स्थानीय लोगों ने जानकारी दी कि उदयपुर के पानेरियो की मादड़ी से 33 सदस्य यात्रा पर नेपाल गया था जो अभी पशुपतिनाथ मंदिर, काठमांडू के पास तीन दिन से एक होटल में फंसे हुए हैं। समाज की ओर से सभी 33 लोगों के नाम की सूची उपलब्ध करवाई गई। इनके अलावा उदयपुर के कुछ लोगों के नेपाल में फंसे होने की जानकारी मिली है। इस पर उन्होंने मेनारिया समाज के लोगों की सूची सहित अन्य लोगों के बारे में विदेश मंत्री को ईमेल द्वारा पत्र भेजकर सभी लोगों की सुरक्षा और उन्हें वापस सुरक्षित उदयपुर लाने के लिए आग्रह किया है। सांसद डॉ रावत ने बताया कि इस पर विदेश मंत्रालय की ओर से कार्रवाई शुरु कर दी गई है सभी लोगों के जल्द सुरक्षित भारत लौटने की संभावना है।
डॉ सांसद रावत ने कहा कि नेपाल में फंसे उदयपुर के अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और विस्तृत जानकारी मिलने पर विदेश मंत्रालय को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत सरकार देश के एक-एक व्यक्ति की सुरक्षा और उनकी देश वापसी को लेकर गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसके लिए हेल्प सेंटर भी बनाए गए हैं। राजस्थान पुलिस ने भी नेपाल में फंसे लोगों के लिए विशेष सेल की स्थापना की है जिसके हेल्पलाइन नंबर 0141-2740832 तथा 01412741807 हैं। त्वरित मदद के लिए व्हाटसअप नंबर 9784942702 भी जारी किए गए हैं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!