सांसद डॉ रावत ने किया लेक्रोज प्रशिक्षण शिविर का अवलोकन

उदयपुर, 30 जून। महाराणा प्रताप खेल गांव उदयपुर में चल रहे ओलंपिक खेल लेक्रोज के राज्य स्तरीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने अवलोकन किया।
राजस्थान लैक्रोज के अध्यक्ष अशोक परनामी के अनुसार उदयपुर लोकसभा सांसद डॉ रावत ने राजस्थान के जनजातीय क्षेत्रीय खिलाड़ियों की उपलब्धियां को सराहा एवं आगामी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट परिणाम की शुभकामनाएं दी। उन्होंने राजस्थान सरकार द्वारा स्थानीय जनजातीय क्षेत्रीय खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचान उनके कौशल को निखार उच्च मुकाम हासिल करने हेतु उचित अवसर प्रदान  करने बाबत उदयपुर में लैक्रोज एकेडमी की घोषणा पर धन्यवाद दिया। साथ ही लैक्रोज खेल व खिलाड़ियों के उत्थान में हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने 60 लेक्रोज स्टिक अपनी ओर से देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ समाजसेवी दीपक शर्मा, अमित कलाल, जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल आदि उपस्थित थे। प्रशिक्षण शिविर पहुंचने पर सांसदएवं अतिथियों का प्रशिक्षक नीरज बत्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुनीता मीणा, जुला कुमारी गुर्जर, डाली गमेती, विशाखा मेघवाल, मीरा दौजा, हेमलता डांगी, मोहनलाल गमेती, खुमाराम गमेती, प्रणय त्रिपाठी ने स्वागत किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!