सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने किया श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण, भोजन की गुणवत्ता को सराहा, मौजूद लोगों को कराया भोजन

-एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला को आजीवन निशुल्क भोजन की सेवा की
उदयपुर। उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बुधवार को उदियापोल रोडवेज बस स्टैंड स्थित श्री अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रजनी पी. रावत मौजूद रही। सांसद ने निरीक्षण के दौरान रसोई में तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता व्यवस्था तथा सेवा प्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया।
सांसद ने रसोई संचालक नारायण चौधरी एवं कर्मचारियों से रसोई में रोज निर्मित होने वाले भोजन की सूची और कितने लोगों को रोज भोजन करवाया जाता है इस बारे में जानकारी ली। उन्होंने दाल, चावल, सब्जी और रोटी की मात्रा और क्वालिटी भी चैक की और लाभार्थियों की सूची को भी बारीकी से देखा। सांसद ने संचालक को सुझाव भी दिए।
निरीक्षण उपरांत डॉ. रावत एवं उनकी धर्मपत्नी रजनी पी. रावत ने श्री अन्नपूर्णा रसोई में 200 से अधिक लोगों को निःशुल्क भोजन भी कराया और वहां की व्यवस्था एवं भोजन के स्वाद की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्री अन्नपूर्णा रसोई जैसी योजनाएं आमजन को सम्मानपूर्वक सुलभ दर पर भोजन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। श्रीमती रजनी पी. रावत ने वहां एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला को देखा तो उनके भोजन के बारे में भी पूछा। बाद में श्रीमती रावत ने दिव्यांग महिला को उनकी ओर से हमेशा दोनों टाइम निशुल्क भोजन करवाने को कहा, जिस पर बुजुर्ग महिला भावुक हो गई। सांसद डॉ रावत ने रसोई संचालक नारायण चौधरी एवं कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल से समाज में सेवा, संवेदनशीलता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिलता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!