दिशा कार्यशाला में पहुंचे मोटिवेशनल स्पीकर योगेश व पवन यादव

कहा — आज के युवा ही है सफलता प्राप्ति के आइकन
उदयपुर,27​ दिसंबर। प्रदेश के ख्यातनाम मोटिवेशनल स्पीकर योगेश यादव व पवन यादव ने कहा है कि आज का युग युवाओं का युग है, युवा ही सफलता प्राप्ति के आइकन हैं। किसी भी क्षेत्र में सफलता पाना है और उच्चतम शिखर पर पहुंचना है तो युवाओं को प्रण—प्राण के साथ जुट जाना होगा।
वे शहर के एक होटल में आयोजित दिशा कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे।

इस मौके पर योगेश यादव ने विभिन्न लघु कथाओं और उद्धरणों के माध्यम से कहा कि युवा सिर्फ सरकारी नौकरी हासिल करने का ही लक्ष्य निर्धारित न करें ​बल्कि निजी क्षेत्र में भी ऐसे कई मौके है जहां पर युवा अपनी काबिलीयत के दम पर उच्चतम मुकाम हासिल कर सकते हैं।
योगेश यादव ने खुद को किसी अन्य व्यक्ति की छवि से प्रतिस्थापित करने के स्थान पर खुद की अलग पहचान बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने तेंदुलकर बनने की अपेक्षा खुद की छवि को उनसे भी उपर तैयार करने के लिए परिश्रम किया।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पवन यादव ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और मौजूद संभागियों को चार दिवसीय कार्ययोजना की जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने अपने आसपास के क्षेत्र में मौजूद उमदा अवसरों को पहचानने के लिए प्रयास करने का आह्वा​न किया और गत दिनों में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं की ईच्छाशक्ति और इसके अनुरूप किए गए परिश्रम के बारे में बताया।

इस मौके पर राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, दिल्ली आदि राज्यों के कई संभागियों के साथ ही कृष्ण कुमार,सरजीत सिंह,रणजीत सिंह,सतीश यादव,सुभाष चौधरी,अरसद खाँ,कुलदीपसिंह राजावत, नदीम ख़ान सहित बड़ी संख्या में शहरवासी भी मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!