थाने के सामने मातृवियोग: बेटे की शादी के कार्ड बांटने निकली मां की बस से कुचलकर मौत

उदयपुर 27 जुलाई। शहर के प्रतापनगर थाना गेट के सामने रविवार को दर्दनाक हादसे में एक मां की जान चली गई। बेटे की शादी के कार्ड बांटने निकली महिला अचानक हुए हादसे में बस के नीचे आ गई। यह हादसा एक ब्रेजा कार के चलते वाहन से अचानक दरवाजा खोलने के कारण हुआ, जिससे महिला सड़क पर गिरी और पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने कुचल दिया। दर्दनाक पहलू यह रहा कि घटना प्रतापनगर थाने के मुख्य द्वार के सामने हुई और बावजूद इसके बस और कार चालक मौके से फरार हो गए।
इस हादसे ने न केवल सिंधी समाज बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि यदि थाने के सामने भी वाहन फरार हो सकते हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था कितनी प्रभावी है?

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!