-रेलवे प्रशिक्षण केंद्र में स्थित सरकारी स्कूल की जर्जर स्थिति पर रेलवे अधिकारियों से की बात
-रेलवे और रोडवेज से संबंधित मामलों में भी अधिकारियों से की चर्चा
उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने सोमवार को जिला परिषद स्थित सांसद कार्यालय में जन सुनवाई की जिसमें 80 से ज्यादा संगठनात्मक और व्यक्तिगत परिवेदना आई। सांसद डॉ रावत ने परिवेदनाओं का समाधान जल्दी करने के उद्देश्य से 20 से ज्यादा परिवेदनाओं के मामले में मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात की और उनका तत्काल समाधान करवाया। हाथों-हाथ समाधान होने पर परिवादी भी खुश हो गए।
सांसद रावत की इस जनसुनवाई में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी प्रतिनिधिमंडल आए। जनसुनवाई में ज्यादातर मामले जनसमस्याओं से संबंधित थे और इनके साथ व्यक्तिगत स्थानांतरण व प्रतिनियुक्ति से जुडी परिवेदनाएं भी आई। कुछ जागरुक लोग रेलवे व रोडवेज से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए आए जिनके संबंध में अधिकारियों से चर्चा की गई। शहर में सुखाडिया सर्कल पर रेलवे प्रशिक्षण केंद्र परिसर में स्थित राजकीय सैकंडरी स्कूल की जर्जर हालत और उसके जीर्णाेद्वार के संबंध उमेश श्रीमाली व प्रतिनिधिमंडल ने सांसद डॉ रावत से मुलाकात की और उन्हें बताया कि बरसात के दौरान छात्रों को पढाई में परेशानी होने लगी है। हाल में रेलवे द्वारा बनाया गए गेस्ट हाउस की दीवारों से स्कूल में हवा आना भी बंद हो गया है। करीब 60 दशक से चल रहा यह स्कूल टीन शेड में है। इसका भवन बनाने के लिए तथा कंप्यूटर व अन्य सुविधाओं के लिए भामाशाह तैयार बैठे है, लेकिन रेलवे की स्वीकृति नहीं मिलने से विलंब हो रहा है। इस पर सांसद डॉ रावत ने रेलवे के अधिकारियों से बात की और इस मामले में स्कूल प्रशासन को सहयोग करने के लिए कहा। सांसद ने बताया कि वे खुद इस स्कूल का दौरा कर चुका है और विद्यार्थियों की समस्या को देख चुके हैं।
सल्लाडा विकास मंच के प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को ज्ञापन देकर बताया कि नव सृजित सलूंबर जिले में बुनियादी सुविधाओं के विकास की आवश्यकता है।
सविनय निवेदन है कि वर्तमान में सलूंबर को जिला घोषित किए जाने के पश्चात वहां की जनता को बुनियादी संरचनात्मक सुविधाओं की दिशा में शीघ्र पहल की आवश्यकता है। विशेषकर परिवहन व्यवस्था और रेलवे सुविधा के अभाव में नागरिकों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सलूंबर नगर से जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन की दूरी मात्र 19 किलोमीटर है, जबकि सेमारी रेलवे स्टेशन की दूरी 28 किलोमीटर है। जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन सल्लाडा ग्राम के समीप स्थित है, जिससे सलूंबर से होकर सल्लाड़ा तक 13 किलोमीटर तथा वहां से स्टेशन तक मात्र 6 किलोमीटर की दूरी है। यह मार्ग स्टेट हाईवे से भी जुड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को आसानी से स्टेशन तक पहुंचने की सुविधा मिल सकती है। जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन केवल छप्पन और सलूंबर के लिए ही नहीं, बल्कि मेवल क्षेत्र के बंबोरा, गुडेल, गिंगला, खरका, करावली, जगत, झर, अदवास जैसे अनेक ग्रामीण अंचलों के लिए भी एक केंद्र बिंदु है। इन क्षेत्रों की जनता को रेलवे सुविधा से जोड़ने हेतु यह स्टेशन अत्यंत उपयुक्त स्थान पर स्थित है। जयसमंद रोड रेलवे स्टेशन से मेवाड़ की ऐतिहासिक धरोहर महाराणा प्रताप की तीसरी राजधानी चावंड तथा प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जयसमंद झील का सीधा संपर्क है। यदि इस स्टेशन को प्रमुख स्टेशन का दर्जा दिया जाता है, तो यह क्षेत्रीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगा तथा आर्चिव गतिविधियों को गति मिलेगी।
भाजपा मंडल जयसमंद महामंत्री रीडसिंह व देहात जिलामंत्री मेघसिंह सिसोदिया ने जावद ब्रांच पोस्ट ऑफिस को क्रमोन्नत कर उप डाकघर करवाने की मांग की। व्यापार मंडल संस्था वार्ड्र 41 की ओर से लोकेश पारख ने मादडी पुरोहितान वार्ड 41 में पानी की टंकी की दीवार क्षतिग्रस्त होने पर कार्रवाई की मांग की।
विषयः उदयपुर तक ट्रेनों का विस्तारः एवं समय में परिवर्तन चाहने बाबतः नमस्कार, निम्नलिखित सुझाव जो जनहित में लिए आवश्यक है।
सलूंबर के ग्राम उम्बरीयार फलां के ग्रामीणों ने सडक का डामरीकरण करवाने, ग्राम पंचायत धार के ग्रामीणों ने राजस्व गांव बडंगा के खेजडिया काड में आंगनवाडी केंद्र स्वीकृत करवाने की मांग की। साथ ही नवगठित पंचायत रेठडा पंचायत समिति नयागांव को यथावत रखने के संबंध में भी मांग पत्र दिया गया। भाजपा वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ संयोजक डॉ एमसी मिश्रा ने सेटेलाइट हॉस्टीटल में डाक्टरों द्वारा जनसेवकों के प्रति अमर्यादित भाषा का उपयोग करने, सेक्टर 5 पोस्ट ऑफिस में आधार कार्ड का कार्य सुचारु रुप से व निर्धारित समय पर करने तथा ईमित्र लाइसेंस धारक द्वारा की जा रही अनियमितताओं पर रोक लगाने की मांग की। शहर में जिला कलेक्टर बंगले के सामने मुख्य मार्ग पर अवैध मिनी बस स्टैंड को हटवाने की मांग स्थानीय नागरिकों की ओर से की गई। इनके अलावा भी कई सारी मांगों को लेकर ज्ञापन व परिवेदना दी गई।
रेलों के संबंध में ज्ञापन व सुझाव
उदयपुर के सुरेश कुमार जैन ने सांसद को ज्ञापन देकर 12987-12988 ट्रेन अजमेर-सियालदह- अजमेर (वाया-पारसनाथ) जो देर रात 1.40 बजे अजमेर आती है और वापस दूसरे दिन 12.50 बजे, दोपहर में कोलकाता के लिए प्रस्थान करती है। ट्रेन प्रतिदिन अजमेर स्टेशन पर 11 घंटे खड़ी रहती है इसे उदयपुर तक बढ़ाया जा सकता है, जिससे उदयपुर की जनता के साथ, क्षेत्र के हज़ारों जैन धर्मावलंबियों को भी तीर्थ यात्रा में सहयोग मिलेगा।
इसी तरह 22927-22928 ट्रेन लोक-शक्ति एक्सप्रेस यह प्रतिदिन मुंबई- अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। सुबह 04.20 बजे अहमदाबाद पहुंचती है, शाम को 20.45 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करती है, यानी यह लगभग 16 घंटे से ज्यादा अहमदाबाद में खड़ी रहती है। इसको उदयपुर तक विस्तार करने से संपूर्ण मेवाड बागड़ की जनता को लाभ मिलेगा। 12901-12902 ट्रेनः गुजरात मेल एक्सप्रेस यह प्रतिदिन मुंबई अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलती है। सुबह 05.50 बजे अहमदाबाद पहुंचती है, शाम को 22.50 बजे मुंबई के लिए प्रस्थान करती है, यानी यह लगभग 17 घंटे अहमदाबाद में खड़ी रहती है। इसको उदयपुर तक विस्तार करने से जो इस एरिया के अनेक जन मुंबई में कारोवार करते हैं उन्हें लाभ मिलेगा।
सांसद डॉ रावत की जनसुनवाई में 80 से ज्यादा मुद्दे आए, सांसद ने 20 से ज्यादा का मौके पर ही निस्तारण किया
