दो पारियों में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दिया इम्तिहान

पटवार भर्ती परीक्षा – 2025
जिले के 39 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई पटवार भर्ती परीक्षा
उदयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से आयोजित राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा – 2025 रविवार को जिले के 39 केंद्रों पर दो पारियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। परीक्षा के दौरान दोनों पारियों में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी तथा औसत उपस्थिति 91.69 प्रतिशत रही।

परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में परीक्षा को लेकर माकूल बंदोबस्त किए गए। पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक रही। इसमें 39 केंद्रों पर कुल 11796 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10755 ने परीक्षा दी। पहली पारी में 1041 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी अपराह्न 3 बजे से शाम 6 बजे तक रही। इसमें कुल पंजीकृत 11790 अभ्यर्थियों में से 10872 ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पारी में 918 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। श्री राठौड़ ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपादित हुई।

परीक्षा ड्यूटी से नदारद रहने पर रेजीडेन्सी स्कूल के 8 शिक्षकों को नोटिस
पटवार भर्ती परीक्षा में अभिजागर के रूप में थी ड्यूटी
उदयपुर, 17 अगस्त। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर रविवार को आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा में अभिजागर के रूप में नियुक्त एक ही विद्यालय के 8 शिक्षक-शिक्षिकाओं के बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद रहने पर जिला कलक्टर के निर्देश पर परीक्षा समन्वयक एवं एडीएम प्रशासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
एडीएम श्री राठौड़ ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेजीडेन्सी के व्याख्याता गोवर्धनलाल लौहार, अध्यापक विनोद कुमार मीणा, अध्यापिका चंद्रलेखा जैन, व्याख्याता लावण्याप्रभा शर्मा, सोनल जडेजा, सुनीता गरासिया, श्रीमती अनिल एवं वरिष्ठ अध्यापक शिल्पा जैन की ड्यूटी रविवार को हुई परीक्षा के दौरान अभिजागर के रूप में थी। उक्त सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं रविवार को बिना किसी पूर्व सूचना के ड्यूटी से गैर हाजिर पाए गए। परीक्षा जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही के चलते नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय तक संतोषप्रद जवाब प्राप्त नहीं होने पर नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!