महाराणा भूपाल अस्पताल में मॉक ड्रिल का आयोजन

प्रशासन ने परखी आपदा प्रबंधन की तैयारियां, मात्र 5 मिनट में पहुँची राहत टीमें

उदयपुर, 09 अक्टूबर। संभाग के सबसे बड़े राजकीय चिकित्सालय महाराणा भूपाल अस्पताल में गुरुवार को जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन के संयुक्त तत्वावधान में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखना और संबंधित विभागों के बीच समन्वय स्थापित करना था। अभ्यास के तहत सुपर स्पेशियलिटी परिसर में आग लगने की काल्पनिक स्थिति बनाई गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मात्र 5-7 मिनट में अस्पताल परिसर में पहुंचीं और तत्परता के साथ आग बुझाने का अभ्यास किया गया। इस दौरान नागरिक सुरक्षा दल, आपदा प्रबंधन टीमें तथा अस्पताल का स्टाफ मौके पर जुटा और राहत एवं बचाव कार्यों का त्वरित संचालन किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों की रही मौजूदगी

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) जितेंद्र ओझा ने बताया कि ऐसे अभ्यास प्रशासनिक और चिकित्सा व्यवस्थाओं के बीच तालमेल को मजबूत करते हैं। आगजनी या किसी अन्य आपदा की स्थिति में समय पर प्रतिक्रिया और बचाव कार्य ही जनहानि को रोकने का सबसे बड़ा उपाय है। आपदाओं प्रबंधन में यथासंभव कोई कमी ना रहे तथा तय मानकों के अनुरूप अग्निशमन एवं अन्य उपकरण अस्पताल में मौजूद रहे इस संबंध निर्देश दिए गए हैं। एमबी अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन नियमित रूप से इस प्रकार की मॉक ड्रिल आयोजित करता है, ताकि आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों एवं आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मॉक ड्रिल के दौरान एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, आएनटी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल सहित अन्य प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने मौके पर पूरे अभ्यास का अवलोकन किया और तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!