डूंगरपुर में ‘मिसाइल अटैक’ की मॉक ड्रिल: 12 मिनट में पूरा प्रशासन सक्रिय, 20 से ज्यादा ‘घायल’

जुगल कलाल

डूंगरपुर, 30मई,  शनिवार शाम गेपसागर तालाब की पाल पर उस समय हलचल मच गई जब ‘मिसाइल अटैक’ की सूचना प्रसारित हुई। हालांकि यह असली हमला नहीं बल्कि युद्धाभ्यास के तहत एक मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य आपात स्थिति में प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया को परखना था।

ड्रिल की शुरुआत शाम ठीक 4:00 बजे की गई, जिसमें बताया गया कि गेपसागर की पाल पर मिसाइल गिरने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जैसे ही सूचना प्रशासन और विभिन्न विभागों तक पहुंची, सभी टीमें अलर्ट हो गईं और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ीं।

रिस्पांस टाइम रिकॉर्ड किया गया:
4:01 मिनट पर पुलिस लाइन से जाब्ता मौके पर पहुंच गया।
2 मिनट में नेहरू युवा केंद्र और बिजली निगम की टीमों ने प्रतिक्रिया दी।
4 मिनट में एएसपी अशोक मीणा मौके पर मौजूद थे।
5 मिनट में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
12 मिनट बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, जो सबसे अंत में आई।

प्रशासन ने दिए निर्देश: ड्रिल के दौरान सभी विभागों के रिस्पांस टाइम को नोट किया गया। कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सभी विभागों को सतर्क रहने और प्रतिक्रिया समय में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में प्रत्येक सेकंड महत्वपूर्ण होता है, इसलिए समयबद्ध कार्रवाई अनिवार्य है।

लोगों को दी गई जागरूकता की जानकारी: ड्रिल देखने बड़ी संख्या में आम लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। इस दौरान अधिकारियों ने मौजूद नागरिकों को बताया कि ऐसी आपात स्थिति में कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखा जा सकता है। मॉक ड्रिल का उद्देश्य न केवल प्रशासनिक तैयारियों को परखना था, बल्कि आमजन को भी सतर्क और जागरूक बनाना था

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!