आकाशवाणी संगीत सम्मेलन में मो. अमान के शास्त्रीय गायन और डॉ. विजेंद्र के गीत एवं भजनों ने मोहा मन

उदयपुर। शहर के मध्य स्थित राजस्थान कृषि महाविद्यालय के नूतन सभागार में शनिवार की रात शास्त्रीय संगीत और गीत एवं भजनों से गुलजार हो उठी। मौका था, प्रसार भारती और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में 67वें आकाशवाणी संगीत सम्मेलन 2025 का। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग बाबूलाल खराड़ी एवं विशिष्ट अतिथि  उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा थे। कार्यक्रम की शुरुआत में आकाशवाणी के क्षेत्रीय उप महानिदेशक राजेंद्र नाहर, आकाशवाणी उदयपुर केंद्र के निदेशक रवीन्द्र डूंगरवाल, कार्यक्रम प्रमुख विनोद कुमार शर्मा एवं सहायक निदेशक निर्मल पुरोहित ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इसके बाद संगीत रसिकों से खचाखच भरे सभागार में बंदिश बैंडिट्स वेब सीरिज के ‘गरज गरज’ फेम मोहम्मद अमान ने शास्त्रीय गायन की ऐसी तान छेड़ी कि रसधारा में सभी बहते चले गए। मो. अमान ने राग पूरिया कल्याण विलंबित खयाल में ‘आज ऐसो बनाबन आयो…’ बंदिश पेश की तो तालियों से श्रोताओं ने खूब स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने ‘बन-ठन आयो बदरा…’ बंदिश पेश की। गीत-गज़ल गायक डॉ. विजेंद्र गौतम की प्रस्तुतियों पर भी संगीत प्रेमियों ने खूब प्यार लुटाया। उन्होंने मीरां बाई का भजन ‘पिया बिन सूनो छे म्हारो देस…’ पेश करके खूब तालियां बटोरी। वहीं सूरदास का भजन ‘हे गोविंद हे गोपाल…’ व ‘मेरो माई ऐसो हठी बाल गोविंदा…’, कबीर की रचना ‘रहना नहीं देस वीराना है…’ व ‘झीनी रे झीनी चदरिया…’ भजन पेश किए। डॉ. गौतम ने विजय वर्मा का गीत ‘मैं गीत लिखूं तुम गाओ…’, डॉ. उपेन्द्र विश्वास का ‘आहरी पुरवाई लै जा माटी मेरे गांव की…’ तथा उषा उग्रवाल का गीत ‘जब लहरों से जी भर जाए..’ पेश किए तो हर कोई झूम उठा। आकाशवाणी संगीत सम्मेलन को सुनने के लिए भारी संख्या में संगीतप्रेमी उपस्थित थे।
आकाशवाणी उप महानिदेशक राजेंद्र नाहर ने बताया कि 1954 से शुरू हुआ यह आकाशवाणी संगीत सम्मेलन भारत के 24 शहरों में 2 से 29 नवंबर के बीच आयोजित हो रहा हैं। चुनिंदा शहरों में उदयपुर भी एक है। इसमें हिंदुस्तानी, कर्नाटक, सुगम संगीत और लोक संगीत की प्रतिष्ठित संगीत प्रतिभाएं भाग लें रही है। इस पूरे आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का प्रसारण सभी आकाशवाणी केन्द्रों से एक साथ दिनांक 26 दिसम्बर 2025 से 23 जनवरी 2026 तक रात्रि 10 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा। साथ ही यह प्रसारण मोबाइल एप “newsonair” पर भी सुना जा सकेगा। इसके अलावा इस आकाशवाणी संगीत सम्मेलन का प्रसारण दूरदर्शन के डीडीभारती चैनल एवं प्रसार भारती के ओटीटी ‘वेव्स’ तथा अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी होगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!