उदयपुर. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पटेल सर्कल स्थित मूर्ति का माल्यार्पण संत किकाजी महाराज मंदिर मंडल अध्यक्ष भगवती लाल पटेल (नौखा) ने किया। इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने मूर्ति पर पटेल समाज का पारंपरिक साफा पहनाया। कार्यक्रम में नारायण पटेल, तेजराम पटेल, पूर्व जिला परिषद सदस्य मणि बेन पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने सरदार पटेल के राष्ट्र एकीकरण में योगदान को याद किया।
                        सरदार पटेल जयंती पर उदयपुर में माल्यार्पण, विधायक ने पहनाया साफा
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                