उदयपुर, 25 जनवरी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2025-26 के अंतर्गत स्वीकृत तीन एनिकटों का शिलान्यास शनिवार को उदयपुर ग्रामीण विधायक श्री फूल सिंह मीणा द्वारा ग्राम पंचायत खुबड़ी एवं जावला में किया गया। करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ये तीनों एनिकट विधायक फूल सिंह मीणा के अथक प्रयासों से स्वीकृत हुए हैं।
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार जल संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रही है। इन एनिकटों के निर्माण से क्षेत्र के जल स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। इससे वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान होगा, साथ ही किसानों को सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को नई गति प्रदान करेगी। विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत खुबड़ी के वाड़ा फला एवं हामा फला, तथा ग्राम पंचायत जावला के उपला फला में जल संसाधन विभाग द्वारा एनिकटों का निर्माण कराया जाएगा। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार जैन ने बताया कि एनिकट निर्माण के साथ-साथ ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों का निर्माण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान तख्तसिंह शक्तावत, समाजसेवी रमेशचंद्र डामोर, मोहनलाल मीणा, स्थानीय सरपंच सुशीला मीणा एवं शांता मीणा, रमेशचंद्र मीणा, जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
