उदयपुर। मावली विधायक धर्मनारायण जोशी व अलवर विधायक संजय शर्मा ने राजस्थान विधानसभा की समिति के झारखंड प्रवास के दौरान रांची राजभवन में राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन से भेंट की।
विधायकों ने उनसे उनके दीर्घकालिक सार्वजनिक, सामाजिक व प्रशासनिक अनुभव साझा किये। उन्होंने अपने सांसद् कार्यकाल में संसदीय समिति राजस्थान व मेवाड़ दौरे की स्मृतियों की भी चर्चा की। इस प्रतिनिधिमंडल में उदयपुर के पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी, राजस्थान विधानसभा के समिति अधिकारी विकास चतुर्वेदी, योगेश शर्मा, श्रीमती बबीता चतुर्वेदी व शैव्यानारायण जोशी भी शामिल थे।
राजस्थान विधानसभा समिति का झारखण्ड दौरा
राजस्थान विधानसभा की पुस्तकालय समिति झारखण्ड में अध्ययन यात्रा के दौरान विधानसभा में अपनी सहचर समिति के साथ बैठक की, साथ ही प्रदेश में देवघर, जगन्नाथधाम व लघु व कुटीर उद्योग से जुडे झारक्राफ्ट का भी अवलोकन कर आवश्यक जानकारी ली।
समिति के सभापति रामनारायण मीना, सदस्य धर्मनारायण जोशी व संजय शर्मा ने झारखंड विधानसभा की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व वहां के अधिकारियों के साथ बैठक कर समिति, विधानसभा की कार्यप्रणाली, नियम उपनियमों, विधानसभा के विभिन्न प्रकाशनों के बारे में चर्चा व विचार विनिमय किया। प्रारंभ में झारखंड विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह व विधानसभा के अधिकारियों ने राजस्थान के समिति दल का स्वागत किया। दल में राजस्थान विधान सभा पुस्तकालय के अधिकारी विकास चतुर्वेदी, योगेश चन्द्र शर्मा , माधव तिवाड़ी व उदयपुर के पूर्व पार्षद विजय प्रकाश विप्लवी भी शामिल थे।