उदयपुर, 12 अक्टूबर: शहर विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि नगर निगम के 272 भूखंड घोटाले में संलिप्त अफसरों की नींद उड़ी हुई है। कुछ अधिकारियों ने अदालत से जमानत ले ली है लेकिन एसओजी अपना काम कर रही है। संभवतया दिसम्बर में चालान पेश कर देगी।
उन्होंने रविवार को यहां पार्टी कार्यालय में पत्रकारो से बातचीत में स्पष्ट कहा कि कुछ लोगों को हाथ लंबे होते हैं लेकिन वे भी अपनी पूरी ताकत से लगे हुए हैं। भूखंड मामले में लिप्त अफसरों की जमानत खारिज कराने के प्रयास चल रहे हैं और जमानत खारिज होते ही एसओजी अपना प्रोसेस शुरू करेगी और वे सभी धरे जाएंगे। शहर में लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जे, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर अंकुश नहीं लगने के संबंध में विधायक जैन का कहना है कि वे भी चाहते हैं सारे अवैध काम रुके लेकिन उन्हें यह स्वीकार करने में कतई भी आपत्ति नहीं कि संबंधित सभी विभागों में पर्याप्त स्टॉफ नहीं है। वैसे भी जो अधिकारी है वे साल के 365 दिन में से केवल डेढ़ सौ दिन ही काम करते हैं।
आयड़ नदी में नहीं हिली एक भी टाइल, बनेगा ट्यूरिस्ट प्वाइंट
शहर विधायक जैन ने आयड़ नदी में गत दिनों पानी के बहाव से एक भी टाइल नहीं हिलने का दावा करते हुए कहा कि कुछ गलतफहमी हो गई थी। यह सही है कि कुछ परसेंट वायर फेंसिंग टूट गई। जल्द ही वे जिला कलेक्टर के साथ पुन: आयड़ नदी का दौरा करेंगे। नदी पहले जहां गंदे पानी का नाला था अब सुंदर वेनिस की तरह हो गया जहां बच्चे अब खेलते हैं। पार्टी करते हैं। आयड़ आने वाले दिनों में ट्यूरिस्ट प्वाइंट बनेगा। आयड़ प्राकृतिक बहती नदी बताने पर विधायक जैन ने उल्टे सवाल किया कि क्या आयड़ नदी सुंदर हुई या नहीं? पुला क्षेत्र में टाइल्से उखड़ जाने का कहने पर विधायक ने कहा कि हां सही है उस तरफ जब वे गए थे तब कुछ गड़बड़ हुआ मिला। विधायक ने स्वीकार किया कि एनजीटी के आदेशानुसार नदी के प्राकृतिक बहाव से किसी प्रकार छेड़छाड़ नहीं कर सकते। न ही उसमें पक्का निर्माण कर सकते लेकिन आयड़ नदी सुंदर हो गई है।
आरके सर्कल पर दुकाने सीज करने में जल्दबाजी
आरके सर्कल पर यूडीए द्वारा अवैध दुकानों को दीवाली के समय सील करने के मामले में विधायक जैन का कहना है कि गत दिनों दौरा करने के दौरान वार्ड वासियों ने उन्हें भी इस बाजार के संबंध में शिकायत की थी। वे चाहते थे दुकानदारों को कुछ समय देकर सबकुछ व्यवस्थित होता लेकिन पीड़ित लोग पुन: गत दिनों यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा से मिले तो उनके आदेश पर यूडीए ने कार्रवाई की। हालाकि यह जल्दबाजी कर दी। विधायक ने सफाई दी कि इसमें भाजपा की कोई भूमिका नहीं है। जब वे मंत्री से मिलने गए थे तब पीड़ित लोग भी पहुंचे थे।
शहरी सेवा शिविर में काम होने से लोगों की मिली राहत
विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से आयोजित शहर सेवा शिविर में काम होने से लोगों को राहत मिली है। कई समस्याओं का निराकरण हुआ। दीवाली के बाद ऑनलाईन पट्टे भी मिलने लगेंगे। प्रधानमंत्री ने कल ही 42000 करोड़ की कृषि परियोजनाएं जारी की जिससे राजस्थान के 8जिलों के किसान भी लाभांवित होंगे।
बनेंगे सुंदर चौराहे
विधायक जैन ने कहा कि आने वाले दिनों में शोभागपुरा 100फीट रोड पर अशोक पैलेस के यहां और ठोकर चौराहा पर सुंदर चौराहा बनेंगे। इस पर काम हो रहा है। हर टेम्पों पर स्टीकर लगाने का काम चल रहा है जो दीपावली तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद चालक को वर्दी पहनाई जाएगी। जनवरी 2027 से पहले एलिवेटेड रोड का काम पूरा होने से शहरवासियों को बड़ी राहत मिलने के साथ ही इसका विरोध करने वालों को जवाब मिल जाएगा। पारस तिराहा से सिटी स्टेशन तक एलिवेटेड रोड मिलाने की योजना थी लेकिन दोनों काम की एजेंसी अलग होने से यह संभव नहीं हो सका। नेहरू हॉस्टल के यहां सड़क निकालने के लिए दीवाली बाद जिनसे जमीन अवाप्त की है उन्हें मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा। जल्द ही सड़क भी बनेगी। चेटक चौराहा चौड़ा करने के लिए पल्टन मस्जिद मामले में आगामी 4 तारीख को पेशी है उसमें सकारात्मक परिणाम की उम्मीद है। ट्राइडेंट होटल-समोर बाग का रास्ता निकालने के लिए पुलिया के यहां उद्घाटन कर दिया है आगे समोर बाग तक सड़क का काम भी जल्द पूरा होगा। यह मार्ग केवल दुपहिया व चार पहिया वाहनों के आवागमन के लिए रहेगा।