मिशन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधे ट्री-गार्ड सहित लगाए

उदयपुर।  स्थानीय महावीर अम्बेश गुरू महाविद्यालय, फतहनगर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनो इकाईयों एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में मिशन हरियालो राजस्थान अभियान के तहत गोद लिए गाॅव आमली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की नवीन आंबटित भूमि पर 10 बड़े आकार के पौधे ट्री-गार्ड सहित लगाए गये। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत ने बताया कि विद्यालय खेल मैदान में विभिन्न प्रकार के छायादार पौधे लगाए गये है जो आस-पास के वातावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगें। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने विद्यर्थियों को पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताते हुए पौधो की देख रेख के लिए प्रेरित किया। रेड रिबन क्लब सह प्रभारी राहुल मेनारिया ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई कार्यक्रम के अन्त में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, आमली के प्रधानाचार्य मीठा लाल लौहार व्याख्याता पुष्कर लाल लौहार , रेखा कुमारी पालीवाल, हनुमान सिंह कविया, बालकृष्ण दाधिच एवं समस्त विद्यालय परिवार ने महाविद्यालय परिवार को इस पुनित कार्य के लिए धन्यवाद दिया। द्वितीय सत्र में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़गाॅव में 10 पौधे ट्री-गार्ड सहित लगवाये। प्राचार्य डाॅ. ललित कुमावत द्वारा विद्यार्थियों को इस सेवा कार्य से जुड़ने के लिए प्रेरित किया इस कार्य में प्रधानाचार्य शारिरीक शिक्षक एवं समस्त स्टाॅफ सदस्यो ने महाविद्यालय के इस कार्य में विशेष सहयोग किया।

 

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!