मिशन बुलंदी पर थीम सॉन्ग -पढ़ेगा डूंगरपुर, बोलेगा डूंगरपुर, बढ़ेगा डूंगरपुर लॉन्च

डंूगरपुर, 25 अप्रैल/डूंगरपुर जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग डूंगरपुर के कार्यक्रम मिशन बुलंदी पर स्थानीय कलाकारों द्वारा तैयार किया गया थीम सॉन्ग-पढ़ेगा डंूगरपुर बोलेगा डूंगरपुर जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रा लट्ठा व जिला शिक्षा अधिकारी अमृतलाल कलाल व एडीईओ हर्षित चौबीसा आदि के विशिष्ट आतिथ्य में लॉन्च किया गया। जिला कलक्टर ने थीम सॉन्ग तैयार करने वाली टीम की सराहना करते हुए कहा कि इसके माध्यम से डंूगरपुर जिले में मिशन बुलंदी को एक नई पहचान मिलेगी। उन्होंने सभी कलाकारो की सराहना की।
निलेश त्रिवेदी-राजकीय सेवा में सागवाड़ा ब्लॉक में रा.प्रा. वि.वार्ड नंबर 1 सामलिया में अध्यापक के पद पर कार्यरत एवं निलेश त्रिवेदी ने इस सोंग में अपनी मुख्य भूमिका निभाई है,इस सॉन्ग को कंपोज करने में इनकी मुख्य भूमिका रही साथ ही इन्होंने इस सॉन्ग में सिंगर के रूप में भी योगदान दिया है। प्रमिला भाटी‘‘किरण‘ ने थीम सॉन्ग के लिरिक्स तैयार किए है।
गांव लीलवासा के कपिल सुथार ने इस सोंग को रिकॉर्ड किया हे,साथ ही इस सोंग में इन्होने अपनी आवाज दी हे और अपने म्यूजिक के साथ इस सोंग को सजाया है
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरोदा में कक्षा 12 में अध्ययनरत मूलतः सरोदा की रहने वाली पूजा रावल ने इस सोंग में फीमेल सिंगर के रूप में अपना योगदान दिया है। पूजा संगीत में ही अपना करियर बनाना चाहती है। तकनीकी सहायक के रूप में पंकज कुमार भट्ट ने अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर मिशन बुलंदी के जिला सहायक प्रभारी महेश व्यास भी उपस्थित थे।

देवतरा निवासी कमला को एक साथ मिले 9 गारंटी कार्ड
डूंगरपुर, 25 अप्रैल/कमला देवतरा निवासी कुआं मंगलवार को उपखण्ड चिखली के ग्राम पंचायत कुआं के प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैैंप में पहंुची।
शिविर प्रभारी अमित कुमार चौधरी ने बताया कि प्रार्थी ने जब अपना जनआधार कार्ड उज्जवला गैस डायरी, बिजली का बिल दिखाया तो वहां कैंप में जानकारी दी कि आपको  9 योजनाओं का लाभ मिल सकता है। कमला को एक-एक कर सभी योजनाओं की जानकारी दी गई और हाथो-हाथ विभिन्न योजनाओं में पंजीयन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड सौपे। इस पर कमला ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज सरकार न न केवल मेरा व मेरे परिवार का बल्कि पशुधन का जीवन भी सुरक्षित किया है। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का कोटि-कोटि आभार व्यक्त किया।
इन 9 योजनाओं का मिला लाभ:-
शिविर में मुख्यमंत्री गैस सिलेण्डर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-घरेलु, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना-कृषि, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना से लाभान्वित किया। उपखण्ड अधिकारी अमित कुमार चौधरी ने लाभार्थी को एक साथ 9 गारंटी कार्ड सुपुर्द किये।

एवीवीएनएल वृत्त कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
डूंगरपुर, 25 अप्रैल/जिले में महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग का आयोजन 24 अप्रैल से 30 जून 2023 आयोजित किया जाएगा।
एवीवीएनएल के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने बताया कि इन सभी कैंप में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के एवीवीएनएल वृत्त कार्यालय डंूगरपुर में नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते हुए कार्मिकों को नियुक्त किया है। उक्त नियंत्रण कक्ष पर कैैंप स्थल परिसर में विद्युत आपूर्ति बांधित होने की स्थिति में मोबाइल नंबर 9413365729 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

एक जनआधार से 6 योजनाओं का मिलेगा लाभ – महंगाई राहत कैंप में पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज
डूंगरपुर, 25 अप्रैल/महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए कम से कम असुविधा के जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके, इसी मंशा के साथ ये कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने बताया कि महंगाई राहत कैंप में सहज और सुलभ पंजीयन प्रक्रिया के लिए कुछ दस्तावेज आवश्यक हैं। कैंप में 6 योजनाओं यानी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, कामधेनु बीमा योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, और निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में रजिस्ट्रेशन और इनका लाभ लेने के लिए केवल जनाधार कार्ड ही आमजन को लेकर जाना होगा। जनाधार कार्ड के जरिए इन सभी योजनाओं का नवीनतम लाभ लिया जा सकेगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए पात्र परिवार को जनाधार कार्ड के साथ केवल गैस कनेक्शन नंबर और गैस एजेंसी का नाम देना होगा। इसके अलावा मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना (घरेलू) और निशुल्क कृषि बिजली योजना के लिए जनाधार कार्ड के साथ बिजली के बिल पर अंकित सिर्फ ‘के नंबर’ देना होगा, वहीं मनरेगा में रजिस्ट्रेशन के लिए जॉब कार्ड नंबर बताना होगा। एक बार में ही अधिकतम योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए ये दस्तावेज लेकर कैंप में पहुंचें।
मोबाइल पर भी दिखा सकते हैं दस्तावेज
किसी भी लाभार्थी को रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज की मूल कॉपी लाने हेतु बाध्य नहीं किया जाएगा। यदि शिविर में कोई व्यक्ति दस्तावेज की फोटो प्रति लाए, अथवा मोबाइल पर भी दिखाएं या मौखिक रूप से भी जन आधार नंबर इत्यादि की जानकारी दे, तो भी उसका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह निशुल्क होगा।

91 नये एफएम रेडिया आगामी 28 अप्रैल से शुरू
डंूगरपुर, 25 अप्रैल/जन-जन तक रेडियो प्रसारण की सुविधा पहंुचाने के उद्देश्य से प्रसार भारती के 91 नये एफएम रेडिया आगामी 28 अप्रैल से शुरू होंगे।
आकाशवाणी जोधपुर के क्लस्टर हैड उप महानिदेशक के.के. माथुर ने बताया कि 28 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 91 नये एफएम रेडियो स्टेशन देश का समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इनमें राजस्थान के भी 13 नये स्टेशन शामिल है। उन्होंने बताया कि जोधपुर क्लस्टर में फलौदा, पाली, जालौर, डंूगरपुर और प्रतापगढ़ पांच एफएम के रेडियो स्टेशन एफएम फ्रिक्वेंसी 100.1 मेगाहर्टज पर आम श्रोताओं के लिये उपलब्ध होंगे। जिन पर सूचना, शिक्षा और मनोरंजन के विविध कार्यक्रमों का प्रसारण उच्च गुणवत्ता की प्रसारण तकनीक से किया जाएगा। इससे आकाशवाणी के प्रसारण से ज्यादा श्रोताओं का जुड़ाव संभव हो पाएगा।

महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के रूप में नई बचत योजना शुरू
डंूगरपुर, 25 अप्रैल/भारत सरकार द्वारा महिलाआं एवं बालिकाओं के सशक्तिरण के लिये महिला सम्मान बचत पत्र 2023 के रूप में नई बचत योजना डाक विभाग के माध्यम से 1 अप्रैल से शुरूआत की गई है।
अधीक्षक डाकघर डंूगरपुर अनिल चौहान ने बताया कि उक्त बचत योजना के लिये किसी भी डाकघर में खाता खुलवाया जा सकता है, जिसमें सुविधाएं एवं ब्याज दर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि ब्याज दर 7.5 प्रतिशत (त्रैैमासिक गणना के अनुसार), परिपक्वता अवधि 2 वर्ष, न्यूनतम सीमा 1 हजार रूपए, अवधि पूर्व निकासी की सुविधा 6 माह बाद खाता 5.5 प्रतिशत की दर से सामान्य परिस्थिति में अवधि पूर्व बंद किया जा सकता है एवं विशेष परिस्थिति में कभी भी पूर्ण ब्याज दर देयता के साथ खाता बंद किया जा सकता है एवं खातों की संख्या अनिश्चित संख्या में खाते खोले जा सकतें है परन्तु दो खातों के मध्य कम से कम तीन माह का अन्तर आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक महिला एवं बालिका इस बचत योजना का लाभ प्राप्त कर वित्तीय समावेशन में अपना भविष्य सुरक्षित करने के लिये अपने नजदीकी डाकघर में खाता खुलवाकर प्राप्त कर सकती है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!