प्रतीक जैन
जलदाय मंत्री का खेरवाड़ा में हुआ गर्म जोशी से स्वागत
खेरवाड़ा, प्रदेश के जन स्वास्थ्य एवं भूजल विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को पेयजल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य सरकार ने गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की निर्बाध आपूर्ति हो इस हेतु पुख्ता व्यवस्था की है। चौधरी बुधवार को खेरवाड़ा डाक बंगले में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल को लेकर सरकार संवेदनशील है। सरकार का मकसद है कि कोई भी व्यक्ति पेयजल से वंचित न रहे, इसके लिए 150 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। वहीं प्रत्येक जिले में आवश्यकता अनुसार ट्यूबवेल और हैंडपंप की स्वीकृतियां भी जारी की गई है। जरूरत पड़ने पर टैंकर व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि आने वाले 15 अप्रैल तक सिस्टम चुस्त दुरुस्त हो जाए इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है ।उन्होंने विश्वास दिलाया कि किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पानी की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी ।चौधरी ने कहा कि पुराने जल स्रोतों का भी जिर्णोद्धार कर व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नानालाल अहारी,भाजपा डूंगरपुर जिला अध्यक्ष अशोक पटेल ,डूंगरपुर से भाजपा प्रत्याशी बंसीलाल कटारा ,पूर्व प्रधान अमृतलाल डामोर, वरिष्ठ भाजपा नेता पारस जैन, भाजपा नेता बजरंग अग्रवाल ,भाजपा जिला मंत्री अमित कलाल, पूर्व जिला मंत्री विमल कोठारी ,मंडल अध्यक्ष हेमंत मेहता, ऋषभदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ईश्वरलाल मीणा ,कनबई मंडल अध्यक्ष जीवाराम गरासिया, मंडल महामंत्री हलु राम डामोर एवं विक्रांत कोठारी, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, रामलाल पटेल एवं प्रेमचंद कलाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष धूलेश्वर वसोहर ,देवीलाल मीणा ,भाणदा सरपंच भरत गरासिया ,गजेंद्र कलाल, रौनक जैन ,नरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन हेमंत मेहता ने किया तथा आभार अमृतलाल डामोर ने ज्ञापित किया ।इससे पूर्व मंत्री चौधरी का खेरवाड़ा पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी से भव्य स्वागत किया।
प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को पेयजल समस्या नहीं होगी : मंत्री चौधरी
