खान विभाग की कार्यवाही

उदयपुर, 12 सितंबर। खान विभाग की ओर से जिले में अवैध खनन और निर्गमन की रोकथाम लेकर लगातार कार्यवाही जारी है। खनि अभियंता पिंकराव सिंह ने बताया कि मंगलवार को शहर के आस-पास अवैध खनन की शिकायत मिलने पर फोरमैन धरमपाल राणावत और राकेश मेघवाल को भेजा गया। यह क्षेत्र यूआईटी के अधीन होने के कारण यूआईटी के अधिकारियों को भी सूचित किया गया। ख़ान विभाग की टीम ने कानपुर ख़रबडिया में जेसीबी की सहायता से रास्तों को काटा और अवरुद्ध किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!