करंट की चपेट में आकर अधेड़ की मौत

उदयपुर, 30 जुलाई: गोगुंदा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत वीरपुरा के टेपरो की बोर गांव में बुधवार को करंट लगने से 50 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान खुमा पुत्र सवा भील के रूप में हुई है। घटना उस वक्त हुई जब खुमा अपने घर के बाहर लगे बिजली मीटर के पास काम कर रहा था। इसी दौरान खुले और लटकते तारों की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। सरपंच कालू लाल गमेती को सूचित किया गया, जिन्होंने ओगणा थाना पुलिस और बिजली विभाग को अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को गोगुंदा अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। सरपंच ने बिजली विभाग की लापरवाही मानते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!