उदयपुर, 3 फरवरी। मीरा कन्या महाविद्यालय के भूगोल परिषद के तत्वावधान में भूगोल विभाग की 26 छात्राओं ने डॉ. संध्या पठानिया और डॉ. पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को फ़तेहसागर झील स्थित सौर वेधशाला का भ्रमण कर कार्यप्रणाली का अवलोकन किया। सौर वेधशाला की फ़ैकल्टी ने प्रमुख प्रो. शिबू के. मैथ्यू के निर्देशन में सूर्य, सौर कलंक, सोलर फ़्लेरस इत्यादि के बारे में रोचक और महत्त्वपूर्ण जानकारी छात्राओं को उपलब्ध करवायी।
एमजी कॉलेज की छात्राओं ने किया सौर वेधशाला का भ्रमण
