विकास और लौकिक मेन ऑफ द मैच
उदयपुर। उदयपुर प्रीमियर लीग सीजन-2 के तहत खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मैच में मेवाड़ लीजेंड्स ने चेतक स्टेलियंस को 3 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेतक स्टेलियंस ने निर्धारित ओवर्स में 176 रन बनाए। प्रांजल शुक्ला ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 49 गेंदों में 80 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेवाड़ लीजेंड्स की टीम ने 18 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया मेन ऑफ द मैच विकास दाहिमा रहे।
आयोजक प्रतीक परिहार ने बताया कि इक्विटास बैंक के सहयोग से हुए आयोजन में दूसरे सेमीफाइनल में पिछोला पैंथर्स ने हल्दीघाटी योद्धा को 5 विकेट से हराया। 75 रन से हराया। हल्दीघाटी योद्धा ने पहली बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए। जवाब में पिछोला पैंथर्स ने मैन ऑफ द मैच लौकिक सूर्यवंशी की 48 गेंदों में 88 की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत मैच 5 विकेट से जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व पंचायत समिति भिंडर के प्रधान कुबेर सिंह चावड़ा ने मैन ऑफ द मैच को सम्मानित किया।
मेवाड़ लीजेंड्स और पिछोला पैंथर्स फाइनल में
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                