– तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण का मेवाड़ यात्रा कार्यक्रम
– ऋषभदेव में 20 नवम्बर को होगा मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह
– पंकज ओस्तवाल यात्रा व्यवस्था समिति के संयोजक मनोनीत
उदयपुर, 17 अक्टूबर। आचार्य महाश्रमण की आगामी मेवाड़ यात्रा व्यवस्था के लिए जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के प्रधान कार्यालय पर समग्र मेवाड़ के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
फत्तावत ने बताया कि तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता आचार्य महाश्रमण का अहमदाबाद ऐतिहासिक चातुर्मास सम्पन्न कर 5 नवम्बर को अहमदाबाद चातुर्मास व्यवस्था समिति से प्रात: कालीन प्रवचन में मेवाड़ कॉन्फ्रेंस के प्रतिनिधि दायित्व हस्तांतरण कर आगामी यात्रा की जिम्मेदारी ग्रहण करेंगे। उक्त यात्रा 6 नवम्बर चातुर्मास स्थल कोबा अहमदाबाद से प्रारम्भ होकर 5 दिसम्बर को दिवेर में मंगल भावना समारोह के साथ सम्पन्न होगी।
आचार्य महाश्रमण लम्बे-लम्बे डग भरते हुए औसतन 15 किलोमीटर प्रतिदिन पदयात्रा के माध्यम से विहार करते हुए अपनी धवल वाहिनी के साथ 20 नवम्बर को ऋषभदेव पहुंचेंगे जहां विशाल मेवाड़ स्तरीय स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें सम्पूर्ण मेवाड़ से 3 हजार से अधिक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहेंगे। एक माह की इस मेवाड़ यात्रा में अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता मार्ग सेवा करते हुए आचार्य संघ की अगवानी करेंगे।
बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में संस्था शिरोमणी तेरापंथी महासभा के उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू ने सम्पूर्ण यात्रा व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए श्रावक समाज से आव्हान किया कि मेवाड़ को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। उसका हमें पूरा-पूरा लाभ लेना है।
– आचार्य महाश्रमण 25 व 26 नवम्बर को उदयपुर में
बैठक को महामंत्री बलवंत रांका ने सम्बोधित करते हुए बताया कि आचार्य महाश्रमण 25 व 26 नवम्बर को उदयपुर, 29 नवम्बर को नाथद्वारा, 30 नवम्बर को कांकरोली, 1 दिसम्बर को राजसमंद, 2 दिसंबर को केलवा, 5 दिसम्बर को दिवेर आदि मेवाड़ के मुख्य क्षेत्रों में प्रवासित रहेंगे। जहां सम्बन्धित क्षेत्रों की तेरापंथी सभाएं आचार्य संघ की अगवानी करते हुए धार्मिक, आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।
– ओस्तवाल मेवाड़ यात्रा के संयोजक मनोनीत
कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने भीलवाड़ा के युवा साथी टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल को मेवाड़ यात्रा का संयोजक मनोनीत किया तथा सहयोग के लिए भूपेन्द्र चोरडिया व कमलेश कच्छारा को समन्वयक मनोनीत किया।
– इन्होनें ने भी रखे विचार
यात्रा को सफल बनाने के लिए आमेट तेरापंथ सभा के अध्यक्ष यशवंत चोरडिया, कांकरोली सभाध्यक्ष लाभचंद बोहरा, राजसमंद सभाध्यक्ष हर्ष नवलखा, केलवा सभाध्यक्ष प्रकाश बोहरा, रेलमगरा सभाध्यक्ष मुकेश मेहता, दिवेर सभाध्यक्ष बाबूलाल लोढ़ा आदि कई गणमान्य श्रावक-श्राविकाओं ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक का शुरभारंभ सामूहिक नमस्कार महामंत्र के मंगलाचरण से हुआ तथा शब्दों द्वारा स्वागत महामंत्री बलवंत रांका द्वारा किया गया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल गोखरू द्वारा किया गया। आभार कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा द्वारा ज्ञापित किया । बैठक का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेन्द्र चोरडिया द्वारा किया गया।
मेवाड़ कॉन्फ्रेस कार्य समिति की बैठक सम्पन्न
 
    
 
                                 
                                 
                                 
                                 
                                