हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा का दिया संदेश

स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम – 
उदयपुर 13 जनवरी। जिले के राजकीय विद्यालयों में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम अंतर्गत आज विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया इस दौरान विभिन्न स्थानों पर सत्र आयोजित किए गए जिसमें विद्यार्थियों को हिंसा, दुर्व्यवहार, और असुरक्षित स्थितियों की समझ विकसित करने का संदेश दिया गया।
डाइट प्रिंसिपल शीला काहाल्या के अनुसार आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में डाइट उदयपुर के परिक्षेत्र के समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम संचालित किया जा रहा है जिसके तहत आज विद्यालयों में साप्ताहिक कैलेंडर अनुसार प्रदत्त थीम पर एक्टिविटी आयोजित की गई।
कार्यक्रम के डिस्ट्रिक्ट सब को-ऑर्डिनेटर त्रिभुवन चौबीसा के अनुसार आज प्रत्येक शिक्षार्थी को हिंसा और चोटों (क्षति) से खुद को सुरक्षित रखने के लिए ज्ञान और कौशल विकसित करने एवं सभी के लिए सुरक्षित वातावरण तथा दुर्व्यवहार, हिंसा और जोखिम भरे व्यवहार के विभिन्न रूपों की समझ विकसित करने के उद्देश्य से जिले के
राबाउमावि फलासिया में हैल्थ एम्बेसडर पवन कुमार, दांतीसर में ज्योति सोलंकी ,देपुर में शारदा कुमारी मीणा, फलासिया  में पवन कुमार, एम जी जी एस लसाडिया में मोहित रैगर, राबाउप्रावि फलीचड़ा में नेहा पारीक , आंबा फला में डॉ प्रेमलता शर्मा, वरनोदा भींडर में रमेश चौबीसा,वाव फला में पूनम त्रिवेदी, ब्लॉक मावली में जमनेश स़ुथार शा०शिक्षक ने हिंसा एवं चोटों से सुरक्षा के संदेश स्वरूप वार्ताएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर कॉमिक स्ट्रिप,चर्चा,केस स्टडी,स्थितियों पर चर्चा, प्रश्नोत्तरी, रोल प्ले,मानचित्रण व्यायाम,पोस्टर आदि तरीकों से
प्रतिक्रिया करने के लिए प्रभावी तरीकों की समझ विकसित करने का प्रयास किया गया जिससे विद्यार्थी स्वयं को और दूसरों को सुरक्षित रखने में समर्थ बन सके।
इसके साथ ही जिले के एमजीजीएस वाना ,पीपली बी, बोरीकुआं, अमरपुरा गिर्वा, सुलाव कोटड़ा, रिजवा घाटी,उगमना कोटड़ा, आड,खराड़ी फला खाड़ी ओबरी, उपलावास कुंडाल, खरपीना, सालेरकलां, सहित जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को लघु नाटिका, वार्ताओं,स्मार्ट बोर्ड और टीवी के माध्यम से हिंसा एवं चोटों से सुरक्षा पर जानकारी सांझा की गई तथा शक्ति दिवस मनाया जाकर आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स का वितरण किया गया है।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!