सड़क सुरक्षा सप्ताह-होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व स्टाफ को दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

उदयपुर, 16 जनवरी। जिला प्रशासन और परिवहन विभाग के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आमजनों को प्रेरित किया जा रहा है। सोमवार को आरटीओ पी.एल.बामनिया व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा की उपस्थिति में आईएचसीएल कंपनी उदयपुर की तीनों होटल्स ताज लेक पैलेस, ताज फतह प्रकाश, ताज अरावली रिसोर्ट एण्ड स्पा द्वारा ताज फतह प्रकाश के सम्कार हॉल में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व स्टाफ सदस्यों को आरटीओ व डीटीओ ने सड़क सुरक्षा नियमों की विस्तार से जानकारी दी और इनकी पालना के लिए प्रेरित किया।
वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आईसीआईसीआई फाउंडेशन द्वारा परिवहन विभाग के मार्गदर्शन में ट्रक एवं अन्य व्यावसायिक वाहन चालकों के लिए 6 दिवसीय निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ सोमवार को प्रतापनगर स्थित द उदयपुर ट्रांसपोर्ट आर्गेनाईजेशन के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय में हुआ। आरटीओ पी.एल.बामनिया व डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा के आतिथ्य में आयोजित इस शिविर में वाहन चालकों के आंखों की जांच की गई। वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के साथ निर्धारित मापदंडों का प्रयोग करके माल ढोने, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने, हेलमेट का प्रयोग करने के साथ ही यातायात के नियमों का भली-भांति पालन करने की हिदायत दी।
समापन आज
डीटीओ डॉ. कल्पना शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन मंगलवार 17 जनवरी दोपहर 2 बजे जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार को सूचना केन्द्र सभागार में होगा। इस दौरान सप्ताहपर्यन्त हुई विभिन्न जागरूकता गतिविधियों व कार्यक्रमों में श्रेष्ठ रहे प्रतिभागियों के साथ इस सप्ताह को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग देने वाले कार्मिकों व प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जाएगा।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!