रैली के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

उदयपुर। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े 2025 के अंतर्गत और भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद-राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, क्षेत्रीय केन्द्र, उदयपुर के तत्वावधान और डॉ. बी. एल. मीना, क्षेत्रीय केन्द्र प्रमुख के मार्गदर्शन में सलूम्बर जिले के बनोदा गाँव में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल के 130 छात्रों द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण जिम्मेदारी के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को प्रेरित करने के लक्ष्य के साथ एक जीवंत स्वच्छता ही सेवा जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें स्कूली छात्र स्लोगन लिखी पट्टियां लेकर चल रहे थे और नारे लगाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। स्वच्छता रैली का उद्देश्य जीवन की समग्र गुणवत्ता में सुधार और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना सहित प्रमुख उद्देश्यों को प्राप्त करना था। स्वच्छता रैली के समाप्ति के पश्चात स्वच्छता कि शपथ भी दिलाई गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. एस. मीणा ने कहा कि इसका उद्देश्य व्यक्तियों को जिम्मेदार अपशिष्ट प्रबंधन अपनाने, कूड़े को कम करने और सार्वजनिक स्थानों की सफाई में सक्रिय रूप से योगदान देने के लिए प्रेरित करके व्यवहार परिवर्तन को बढ़ावा देना था। इसके अतिरिक्त, रैली का उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना, पर्यावरण चुनौतियों का सामूहिक रूप से समाधान करने में जिम्मेदारी और एकता की साझा भावना को प्रोत्साहित करना था। स्लोगन व नारों के माध्यम से लोगों को सफाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखेंगे तो पूरे गाँव में स्वच्छता बनी रहेगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है। क्षेत्र के लोगों से अपील की कि पॉलिथीन  के प्रयोग से परहेज करें। सिंगल यूज प्लास्टिक वातावरण के लिए नुकसानदेह है, इसका प्रयोग न करें। गाँव को साफ रखने में अपना योगदान दें औरों को भी सफाई के प्रति जागरूक करें। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर सभी लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखेंगे तो पूरे गाँव में स्वच्छता बनी रहेगी। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छता को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि उनके बताए मार्गो पर चलकर ही दी जा सकती है।

केन्द्र के स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रोशन लाल मीणा ने बताया कि 20 किसानों ने स्वच्छता रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने वाले बैनर और तख्तियाँ लेकर प्रमुख क्षेत्रों से मार्च किया। प्रतिभागियों द्वारा स्थायी प्रथाओं को अपनाने की इच्छा व्यक्त करने और स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव दिखाने के साथ व्यवहार में स्पष्ट परिवर्तन, सामुदायिक एकता की भावना को बढ़ावा देना, इस बात पर जोर देना कि स्वच्छता व्यक्तिगत सीमाओं से परे एक साझा जिम्मेदारी है।

इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, बनोदा के प्रधानाध्यापक लक्ष्मण मीणा, डॉ. अभिषेक जांगीड और सहायक प्रशासनिक अधिकारी, उन्नीकृष्णनन नायर भी उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!