भगत सिंह एवं माधवानी ने
चांद सी महबूबा हो मेरी ..
कब ऐसा मैंने सोचा था ..
गा कर माहोल को संगीतमय कर दिया
उदयपुर। महान गायक स्व. मुकेश कुमार की पुण्यतिथि पर सुरों की मंडली की ओर एक संगीतमय श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
संथापक मुकेश माधवानी ने बताया कि कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध गायक कलाकार भगत सिंह हाड़ा ने मुकेश जी के अमर गीतों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिलेश जोशी, पूर्व सीईओ हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड रहे।
संस्था के संस्थापक मुकेश माधवानी ने सभी कलाकारों — भगत सिंह हाड़ा, ओमजी टांक, गिरीराज उपाध्याय, नीरज जी और दुर्गेश जी का स्मृति-चिह्न भेंटकर सम्मान किया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थापक मुकेश माधवानी ने स्वयं भी गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। संगीतमय शाम में सुरों की लहरियों ने मुकेश जी की यादों को जीवंत कर दिया।