केंद्र सरकार के नाम ज्ञापन एवं सेंकड़ो पेंशनर्स द्वारा विरोध प्रदर्शन

उदयपुर 3 अप्रैल. केंद्रीय सरकार पेंशनर्स एसोसिएशन राजस्थान की उदयपुर इकाई द्वारा नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी आफ नई दिल्ली के आवाहन पर 2 अप्रेल, गुरुवार को चेतक सर्कल उदयपुर स्थित मुख्य डाकघर के बाहर सैकड़ो पेंशनरों ने उपस्थित होकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्य डाकघर की उप अधीक्षक पूजा वर्मा को प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री केंद्रीय राज्य मंत्री डीओपीटी एवं कैबिनेट सचिव राष्ट्रपति के नाम उदयपुर संगठन के महासचिव आनंद सिंह परिहार, वित्त सचिव बी एन गोयल उपाध्यक्ष विमल जैन मिडिया प्रभारी राजेंद्र सेन, संगठन सचिव लक्ष्मी लाल सिंघवी डी एस व्यास द्वारा ज्ञापन सौंपा गया.

मीडिया प्रभारी राजेंद्र सेन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा भारत की संचित निधि से पेंशन देय दाताओ पर व्यय के लिए पेंशन नियमों और सिद्धांतों के सत्यापन के नाम पर 25 मार्च 2025 को वित्त विधेयक के साथ विधायक को अपनाने की केंद्र सरकार की कार्रवाई बहुत ही प्रतिगामी है विधायक का उद्देश्य पेंशन भोगी समुदाय को उनकी सेवानिवृत्ति के आधार पर विभिन्न समूह में वर्गीकृत करने के अधिकार को हड़प्पना और इस प्रकार मौजूद पेंशन भोगियों को नए भविष्य के वेतन आयोगो के लाभों से वंचित करना है, वास्तव मे इस नकारा मामले मे सर्वोच्च न्यायालय के फेसले को रोन्दता है जिसमे कहा गया है

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!