तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण की मांग को लेकर ज्ञापन

फतहनगर. उपखंड मुख्यालय मावली पर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। समिति ने मुख्यमंत्री से जल्द तबादले करने की मांग की है। साथ ही कहा है कि विगत लंबे समय से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के नीतिगत स्थानांतरण नहीं होने के कारण दुरस्थ जिलों में पदस्थापित शिक्षक सामाजिक और पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन नहीं कर पा रहे है। ऐसी स्थिति में सरकार को शिक्षकों की विपरीत परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए तबादलों से प्रतिबंध हटाना चाहिए।  शिक्षकों ने बताया कि अंतर जिला स्थानांतरण में किसी तरह की संवैधानिक बाध्यता नहीं है। राज्य कर्मचारी का संपूर्ण राजस्थान में स्थानांतरण करने हेतु राजस्थान सरकार सक्षम अथॉरिटी है। शिक्षकों ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री से व्यावहारिक और संवेदनशील रुख रखते हुए शिक्षकों की विभिन्न वर्गों की पदोन्नति तथा तृतीय श्रेणी शिक्षक स्थानांतरण के आदेश करवाने की अपील की। इस दौरान रमेश थोरी, सत्यनारायण गुर्जर, सुधीर कुमार शर्मा, चंद्रशेखर चौधरी,  राजवीर सिंह, संजय बोला, कानाराम चौहान, राजतप्रकाश सिंह, कैलाश जाट, महावीर गुर्जर, महेंद्र मीणा, अजय सहारण, दिनेश महर्षि, रामूराम, शेखर, सुधीर, राजवीर , अजय सहारण, राजपाल, भूपेंद्र पाठक सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!