उदयपुर संभाग जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक संपन्न

उदयपुर। 20 जुलाई। उदयपुर संभाग जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की बैठक आज सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम के 27 जुलाई को जयपुर में बैठक लेने पर विस्तृत चर्चा हुई। उक्त बैठक में उदयपुर संभाग से विभाग के अधिक से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के जयपुर बैठक में भाग लेने की बात कही।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग राष्ट्रीय समन्वयक पूर्व मंत्री डॉ. शंकर यादव ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र पाल गौतम द्वारा जयपुर में ली जाने वाली बैठक में भाग लेने के लिए कहा। बैठक में देहात जिला कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष गणेश लाल मेघवाल, पन्नालाल मेघवाल, गोपाल सरपटा, बगदी लाल मेघवाल सहित बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, राजसमंद अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष उपस्थित रहे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!