– 11 नए पाठ्यक्रम स्वीकृत
– वेस्ट ज़ोन कुलपति मीट, IPR कार्यशाला, ओपन थियेटर और हेरिटेज कॉरिडोर बनाने की घोषणा
उदयपुर/10.11.2025/ जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय) की रिसर्च बोर्ड, एकेडमिक कौन्सिल व वित्त समिति की बैठक सोमवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुईं। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। प्रारम्भ में पूर्व में आयोजित बैठक के कार्य विवरण को सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ के वेस्ट ज़ोन के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की मीट आगामी 17-18 मार्च को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक विभाग द्वारा डवलपमेंट प्लान बनाया जाएगा। तीनों परिसरों में अनुसंधान एवं विकास केंद्र बनाए जाएंगे। इतिहास विभाग की ओर से आदिवासी इतिहास लेखन व वंचित वर्ग भील समाज पर शोध कार्य किये जाएंगे। प्रतापनगर परिसर में ओपन थिएटर बनाने का निर्णय लिया गया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से सत्र प्रारम्भ में ही एकेडमिक कलेंडर बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि आगामी 25 नवंबर को भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन राजीव गांधी राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा प्रबंधन संस्थान के साथ आईपीआर पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की जाएगी। जल्द ही प्रतापनगर परिसर में हेरिटेज कॉरिडोर बनाया जाएगा।
बैठक में 11 नए पाठ्यक्रमों को स्वीकृति प्रदान की गई। पूर्व के शोध ग्रन्थ पुनः प्रारम्भ किये जाने तथा सभी संकाय सदस्यों को यूजीसी निर्देशानुसार चारों क्वाड्रेंट के ई-कंटेंट्स बनाने का भी आह्वान किया।
बैठक में आईक्यूएसी द्वारा दिये गये सुझावों, प्रस्तावों एवं नवीन पाठ्यक्रम संचालित करने पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक सभी संकायों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई व उनमें आई कठिनाइयों का समाधान बताया गया।
बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, यूजीसी नॉमिनी डॉ. कामेशकांत आचार्य, डॉ. कृष्णा रानी गुप्ता, डॉ. बी.एस. राठौड़, प्रो. जीएम मेहता, प्रो. प्रताप सिंह चौहान, प्रो. शूरवीर सिंह भाणावत, डॉ. श्याम सिंघवी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, प्रो. जीके माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, प्रो. मुनेश त्रिवेदी, प्रो. एनएन जानी, डॉ. युवराज सिंह राठौड़, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रवीण गुर्जर, डॉ. एसबी नागर, मयंक चपलोत, कुणाल भटनागर, डॉ. नीरू राठौड़, डॉ. रचना राठौड़, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. भवानी पालसिंह राठौड़, डॉ. चंद्रेश छ्तलानी, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. निवेदिता, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. अलकनंदा शर्मा, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. गुणबाला आमेटा, भगवती लाल श्रीमाली सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।
