ओड़ समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने हेतु ठाकुरजी श्री चारभुजानाथ मंदिर प्रांगण में बैठक हुई सम्पन्न 

उदयपुर। 23जुलाई को प्रातः 11.0बजे ठाकुरजी मंदिर परिसर राजनगर राजसमंद में आवश्यक बैठक रखी गई । बैठक में श्री ओड़ समाज के संरक्षक मांगीलाल ओड़ ने सामाजिक समस्याओं व सामाजिक विकास पर अपने विचार रखे व ओड़ समाज के चहुमुखी विकास की बात की।  बैठक का लेखा जोखा आगामी कार्यक्रमो के बारे में अम्बालाल ओड़ वरि.अध्यापक ने जानकारी दी।
बैठक में ओड़ समाज उदयपुर संभाग हेतु  मृत्युभोज बंध करने , नशाखोरी बंध करने अशिक्षा,सामाजिक पिछड़ेपन को दूर करने, राजनेतिक सहभागिता, आदि पर चर्चा हुई व सर्व सहमति से ओड़ समाज के राजनगर में स्थित ठाकुरजी श्री चारभुजा नाथजी मंदिर के रखरखाव,भजन सँध्या व रामरेवाड़ी के कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से करने हेतु कमिटियां बनाने ,साधारण व सक्रिय सदस्य बनाने आदि पर विचारविमर्श किया गया ।
बैठक का संचालन सचिव बाबुलाल ओड़ ने किया  तथा बैठकमें ओड़ समाज के शोभराज, अम्बालाल, भगवतीलाल, ऊँकार,मोहन, वेणीराम, तेजराम, लक्ष्मीलाल, कमलेश, धर्मराज ,राजेन्द्र, हर्ष ,भगवत,मोतीलाल, नानालाल,हीरालाल, नाथूलाल, मदन, बाबुलाल,ईश्वर,देवीलाल आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!