एमईएआई उदयपुर चेप्टर को राष्ट्रीय स्तर पर मिले अनेक अवार्ड

दूसरी बार बैस्ट चैप्टर अवार्ड एवं पहली बार बैस्ट स्टुडेन्ट चैप्टर अवार्ड मिला
उदयपुर। माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन आँफ इडियां (एमईएआई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 52वीं साधारण वार्षिक सभा का आयेजन आज भुवनेश्वर चैप्टर (उड़ीसा) के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कल राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। प्रति वर्ष की भांति एमईएआई के विभिन्न चैप्टर एवं सदस्यों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा वर्ष 2024-2025 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुरूस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
समारोह में माईनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन आँफ इडियां, राजस्थान चैप्टर, उदयपुर को उत्कृष्ट कार्यों व समग्र प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा दो राष्ट्रीय पुरूस्कार “बैस्ट चैप्टर अवार्ड-2024“ एवं “बैस्ट स्टुडेन्ट चैप्टर अवार्ड-2024“ से पुरूस्कृत किया गया। बैस्ट चैप्टर अवाड,र् उदयपुर चैप्टर को लगातार दुसरी बार मिला है। इससे पूर्व भी पांच (5) बार वर्ष 2010-11, 2013-14, 2017-18, 2018-19 और 2022-23 में बैस्ट चैप्टर अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया है।
एमईएआई-उदयपुर केएच वी पालीवाल़, सेवानिवृत पूर्व निदेशक (खनन परिचालन) हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड को खनिज एवं खनन उद्योग में महत्वपूर्ण, उल्लेखनीय और पर्याप्त योगदान के लिए “लाइफ टाईम अचीवमेंट“ पुरूस्कार प्रदान किया गया। यह एसोसिएशन (एमईएआई) का सर्वोच्च पुरस्कार है। यह अवार्ड लगातार तीसरे साल उदयपुर चैप्टर को मिला पूर्व में भी इस अवार्ड से श्री अरूण कुमार कोठारी एवं डॉ एस एस राठौड़ को पुरूस्कृत किया गया था।
प्रवीण शर्मा, अध्यक्ष, एमईएआई-उदयपुर, आसिफ एम अंसारी, सचिव एमईएआई- उदयपुर, डाँ. एस के वशिष्ट, राष्ट्रीय परीषद सदस्य, एमईएआई एवं डाँ. हितान्शु कौशल, सयुक्त सचिव, एमईएआई-उदयपुर को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए “सर्विस एक्सीलेन्स अवार्ड“ से सम्मानित किया गया। सचिव आसिफ एम अंसारी को यह अवार्ड लगातार तीसरे साल मिला है।
इसके साथ ही आसिफ एम अंसारी, सचिव एमईएआई-उदयपुर को एमईएआई-लाइफ इंस्टीट्यूशनल मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड-2024“ एवं डाँ. एस के वशिष्ट, राष्ट्रीय परीषद सदस्य को ”एमईएआई-लाइफ मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड-2024“ से भी सम्मानित किया गया।
एमईएआई-नेशनल क्विज विनर-2024“ के विजेता आसिफ एम अंसारी, सचिव,एमईएआई-उदयपुर एवं डाँ. हितान्शु कौशल, सयुक्तसचिव, एमईएआई-उदयपुर को पुरूष्कृत किया गया एवं “एमईएआई- नेशनल क्विज-2024 ओडियंस राउंड“ (टॉप 10) में रहे श्री आसिफ एम अंसारी, सचिव एमईएआई- उदयपुर, डाँ. हितान्शु कौशल, सयुक्त सचिव, एमईएआई-उदयपुर एवं श्री ए एस सिद्दीकी, माइनिंग इंजीनियर चितौड़गढ एवं सदस्य एमईएआई उदयपुर को सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष, एमईएआई द्वारा प्रदान किये गये।
एमईएआई बेस्ट स्टुडेन्ट अवार्ड-2024“ के लिए फाईनल ईयर, सीटीएई कॉलेज के स्टुडेन्ट चैप्टर के सदस्य श्री सौरभ कुमावत एवं सुश्री मुस्कान सोलंकी को नामांकित किया गया।
गत वर्ष भी अध्यक्ष एवं सचिव एमईएआई-उदयपुर “सर्विस एक्सीलेन्स अवार्ड“ प्रदान किया गया था व “लाइफ टाईम अचीवमेंट“ अवार्ड से भी उदयपुर चैप्टर के सदस्य को सम्मानित किया गया था व चैप्टर को “बैस्ट चैप्टर अवार्ड“ से पुरूस्कृत किया गया था।
भुवनेश्वर में आयोजित इस कार्यक्रम में उदयपुर चैप्टर से ए के कोठारी, आसिफ एम अंसारी, डॉ. एस के वशिष्ठ, आर. पी. माली एवं डाँ. हितांशु कौशल ने भाग लिया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!