– 25 से 35 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में सेवा देने वाली शिक्षिकाओं को मिला विशेष सम्मान
उदयपुर 10 सितम्बर। सामाजिक संस्था मातुश्री क्लब उदयपुर की ओर से बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्लब की ही 12 वरिष्ठ शिक्षिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कौशल्या गट्टानी के नेतृत्व में किया गया। मातुश्री क्लब की सदस्या आशा कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मान प्राप्त करने वाली सभी शिक्षिकाओं ने अपने जीवन के 25 से 35 वर्ष तक शिक्षा के क्षेत्र में सेवा दी है और अनगिनत विद्यार्थियों को जीवन में सही दिशा देने का कार्य किया है। समारोह में शिक्षिकाओं को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताते हुए उनके योगदान की सराहना की। मातुश्री क्लब की कौशल्या गट्टानी ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम में जनक बागड़, आभा कंवर, सपना वर्मा, सुनीता शर्मा, माधवी गुप्ता, अनु कोठारी, सीता भाटी, नीरू मिश्रा, बलजीत कौर कंडा, आशा लता सिंघवी, शांता सरूपरिया, आशा कोठारी-1 सहित क्लब की सभी सदस्याएं मौजूद रहीं।
मातुश्री क्लब ने किया 12 शिक्षिकाओं का विशेष सम्मान
