आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी का भव्य मंगल प्रवेश : कल 9 जुलाई को होगा मंगल कलश स्थापना समारोह

खेरवाड़ा, कस्बे के सदर बाजार में स्थित नेमीनाथ जिनालय में तीन दशक बाद होने वाले चातुर्मास को लेकर चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर गुरुदेव की सुयोग्य शिष्या आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी संसंघ के सोमवार को प्रातः खेरवाड़ा नगर की सीमा में प्रवेश करने पर दशा हुमड जैन समाज द्वारा बैंड बाजे एवं पुष्प वर्षा के साथ भव्य अगवानी की गई। चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष नरेन्द्र पंचोली के नेतृत्व में समाजजनों द्वारा खेरवाड़ा की सीमा संस्कृत स्कूल से आर्यिका संघ को निमंत्रण के साथ महावीर नगर के शांतिनाथ जिनालय तथा स्वस्तिक कॉलोनी में आदिनाथ मंदिर ले जाया गया। महिला जैन बैंड की मधुर धुन,पुरुषों ने ग्यारह गन्ने की सेल डी,महिलाओं ने ग्यारह मंगल कलश के साथ मंगल गान किया। पुराने बस स्टैंड पर 31 जोड़ो द्वारा माताजी का पाद प्रक्षालन कर आरती उतारी गई, पुरानी सब्जी मंडी में जुलूस के पहुंचने पर ड्रोन से पुष्प वर्षा की गई तथा महिला मंच द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
          संघ के नेमीनाथ जिनालय पहुंचने पर आयोजित धर्म सभा में आर्यिका सुप्रज्ञ मति माताजी ने कहा कि चातुर्मास के दौरान बहने वाली धर्म गंगा में स्नान कर अपनी आत्मा की शुद्धि करे इससे पूर्व मंदिर पहुंचने पर आर्यिका संघ के सानिध्य में भगवान की शांतिधारा एवं अभिषेक किया गया। पूर्व आचार्यों के चित्र अनावरण,दीप प्रज्वलन तथा शास्त्र भेट का लाभ वीरेन्द्र बखारिया परिवार को प्राप्त हुआ जबकि ध्वजारोहण करने का सौभाग्य बाबूलाल सर्राफ परिवार को प्राप्त हुआ। महिला मंच एवं युवा मंच द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। घोड़े पर जैन ध्वज लिए बालिका तथा 4 जोड़ों ने बाइक पर सवार होकर जुलूस का नेतृत्व किया।
          जुलूस में संरक्षक बाबूलाल सर्राफ,अध्यक्ष वीरेन्द्र वखारिया, उपाध्यक्ष विपिन वखारिया, महामंत्री पंकज शाह ,चातुर्मास कमेटी के मंत्री कुलदीप जैन सहित बांसवाड़ा,सागवाड़ा,डूंगरपुर तथा अन्य गांवों से सैकड़ों की संख्या में श्रावक उपस्थित थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!