विभागीय समन्वय से आयोजन को भव्य बनाएं – एडीएम सिटी

मेवाड़ महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक, संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश
उदयपुर, 9 अप्रेल। आगामी 11 से 13 अप्रैल तक आयोजित होने वाले मेवाड़ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।
एडीएम द्विवेदी ने आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों, होटल्स एवं अन्य संस्थाओं को आपसी समन्वय के साथ आयोजन को भव्य बनाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी उदयपुर में बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी यहां के पारंपरिक पर्व एवं आयोजनों से जोड़ने के लिए मेवाड़ महोत्सव के कार्यक्रमों को रोचक एवं नवाचार आधारित बनाने की आवश्यकता है।
उन्होंने नगर निगम को 11 एवं 12 अप्रेल को जगदीश चौक एवं गणगौर घाट पर सफाई, पेयजल व्यवस्था, आकर्षक रोशनी, गोताखोर की व्यवस्था, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं दोनों दिन उदियापोल, सूरजपोल, देहली गेट, चेतक सर्किल, एवं सुखाड़िया सर्किल पर रोशनी व्यवस्था व फव्वारे चालू रखने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस विभाग को आयोजन स्थल पर महिला कांस्टेबल की नियुक्ति, कानून व्यवस्था, पुलिस बैंड की व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एवीवीएनएल को संबंधित क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निःशुल्क बेरीकेटिंग उपलब्ध कराने व पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र की ओर से बागोर की हवेली पर रोशनी व्यवस्था व विशिष्ट अतिथियों व विदेशी पर्यटकों के लिए बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये।
उन्होंने लेक पैलेस होटल प्रतिनिधि को 11 अप्रैल को गणगौर नाव (सजावट सहित) तथा 6 बोट (मय नाविक) के दोपहर 2ः00 बजे से उपलब्ध कराने, होटल पर रोशनी की व्यवस्था करने एवं 12 अप्रैल को आयोजित होने वाले विदेशी युगल प्रतियोगिता का पुरस्कार प्रायोजित करने को कहा, साथ ही होटल द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस व लीला पैलेस की ओर से 12 अप्रैल को आयोजित विदेशी युगल प्रतियोगिता का पुरस्कार प्रायोजित करने तथा महाराणा मेवाड चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 11 व 12 अप्रैल को अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों के लिए सिटी पैलेस परिसर में निःशुल्क पार्किंग स्थल उपलब्ध कराने व दोनों दिन प्रेस व मीडिया के लिए दो नाव निःशुल्क उपलब्ध कराने को कहा।
तीन दिवसीय समारोह में आयोजित होंगे विविध आयोजन
पर्यटन उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि मेवाड़ महोत्सव के दौरान 11 अप्रेल को सायं 4 से 6 बजे तक शहर में विभिन्न समाजों की गणगौर सवारी गणगौर घाट पहुंचेंगी। 6 से 7 बजे तक बंशी घाट से गणगौर घाट तक रॉयल गणगौर की सवारी प्रमुख आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं शाम को सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा। 10 अप्रेल को सायं 7 बजे गणगौर घाट पर सांस्कृतिक संध्या व विदेशी युगल के लिए राजस्थानी पोशाक प्रतियोगिता का आयोजन होगा। वहीं 11 से 13 अप्रेल को गोगुन्दा में ग्रामीण हाट बाजार के साथ सांस्कृतिक संध्या व आतिशबाजी का आयोजन होगा।
महोत्सव के दौरान विशेष सजावट, आतिशबाजी,
इस महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या, शाही गणगौर की सवारी, विदेशी युगल प्रतियोगिता, रोशनी व्यवस्था आदि आकर्षण होंगे। इसके अलावा अभिनव पहल के तहत इस वर्ष पर्यटन विभाग द्वारा विशेष योग्यजन और आर्थिक रूप से अशक्त विशिष्ट प्रतिभा रखने वाले बच्चों को भी मंच प्रदान किया जाएगा जिनको उनकी प्रस्तुतियों पर पर्यटन इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम ने सभी विभागों की ओर से अपने दायित्व को समय रहते पूरा करने के निर्देश प्रदान किये।
बेस्ट गणगौर सवारी भी होगी पुरस्कृत
उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि गणगौर की विभिन्न समाज की सवारी को भी वंडर सीमेंट द्वारा प्रायोजित नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे जिसमें प्रथम रहने वाली सवारी को 51 हजार, द्वितीय स्थान पर रहने वाली सवारी को 25 हजार तथा तृतीय स्थान को 15 हजार रुपयों की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
आयोजन के दौरान मतदाताओं को करेंगे जागरूक
एडीएम सिटी ने मेवाड़ महोत्सव के तहत शहर एवं गोगुंदा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के दौरान आने वाले दर्शकों एवं आम जनों को मतदान के प्रति जागरूक करने एवं अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित करने की बात कही।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!