लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी पर हुई चर्चा

उदयपुर, 9 अप्रैल। जिला स्वीप टीम द्वारा ज्ञान ज्योति शिक्षण संस्थान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में 1000 से अधिक युवाओं को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त रामप्रकाश, स्वीप प्रभारी एवं जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति राठौड, मुख्य आयोजना अधिकारी पुनीत शर्मा ने लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी के बारे में बताया और सी विजिल एप एवं वोटर हेल्पलाइन एप की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला स्वीप समन्वयक डॉ देवीलाल गर्ग, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, जजपाल सिंह, चंद्रप्रकाश सोनी जिला यूथ आइकॉन तनिष्क पटवा व मनीष जोशी उपस्थित थे। ज्योति शिक्षण संस्थान के निदेशक राहुल मेघवाल ने भी युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। केंद्रीय बस स्टैंड उदयपुर पर उपस्थित आगार के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत सूरजपोल पर चैत्र नव वर्ष के उपलक्ष में आम जनता का स्वागत करते हुए आलोक स्कूल के छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने भी मतदान का संकल्प लिया। अनुष्का अकेडमी द्वारा आयोजित रक्तदान मतदान कार्यक्रम में लगभग 400 यूनिट रक्तदान किया।

सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के जज 11 को उदयपुर में
उदयपुर, 9 अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया के जज जस्टिस पंकज मित्तल गुरुवार 11 अप्रैल की सुबह 11ः20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां से सड़क मार्ग से नाथद्वारा जाएंगे। वे 12 अ्रपेल की सुबह 10.30 बजे नाथद्वारा से उदयपुर आएंगे और विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर शाम 4ः45 बजे वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

उच्च न्यायालय गुजरात की मुख्य न्यायाधीश 10 को उदयपुर में
उदयपुर, 9 अप्रैल। उच्च न्यायालय गुजरात की मुख्य न्यायाधीश श्रीमती सुनीता अग्रवाल बुधवार 10 अप्रैल को उदयपुर आएंगी  और 12 अप्रैल को पुनः उदयपुर से प्रस्थान करेंगी।

इको टूरिज्म लव कुश वाटिका एकलिंगगढ़ फोर्ट व नगर वन का शुल्क निर्धारित
उदयपुर, 09 अप्रेल। वन विभाग द्वारा उदयपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संचालित इको टूरिज्म लव कुश वाटिका, एकलिंगगढ़ फोर्ट एवं नगर वन का शुल्क निर्धारित किया है। उप वन संरक्षक मुकेश सैनी ने बताया कि गत दिनों जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल की अध्यक्षता में आयोजित जिला इको टूरिज्म समिति की बैठक में हुई चर्चा के आधार पर यह निर्णय लिये गये है। जिसके अनुसार नगर वन में प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपये, लव कुश वाटिका प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपये, एकलिंगगढ़ फोर्ट प्रति व्यक्ति शुल्क 20 रुपये निर्धारित किया है वहीं लव कुश वाटिका में स्थित किड्स जोन का में प्रति बालक-बालिका शुल्क 10 रुपये अलग से रहेगा। इसी प्रकार नगर वन, लव कुश वाटिका एवं एकलिंगगढ़ फोर्ट में प्रति विद्यार्थी शुल्क 10 रुपये रहेगा। लव कुश वाटिका में प्रातः 5 से प्रातः 10 बजे तक प्रवेश निःशुल्क रहेगा। इको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु बांकी वनखण्ड स्थित जंगल सफारी पार्क में एटीवी संचालन का निर्णय लिया गया। एटीवी प्रदूषण मुक्त एक एडवेंचर एक्टिविटी है जिससे पर्यावरण अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वही गोल्डन पार्क प्रति व्यक्ति 20 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है साथ ही जंगल सफारी प्रति व्यक्ति 30 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!