आभा आईडी बनाओ, अस्पताल में कतारों से मुक्ति पाओ

मेडिकल फाइलों को डिजिटल और ऑनलाइन अपाइंटमेंट की है सुविधा

प्रतापगढ, 30 दिसम्बर। आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत प्रदेश के सभी नागरिकों के लिए डिजिटल एवं गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा को विकसित किया गया है। इसके तहत वन नेशन वन हैल्थ आईडी बनाने के लिए आपको आभा आईडी बनानी होगी। इससे आपके हैल्थ से जुड़े सभी रिकार्ड फोन पर देख सकेंगे। फाइल के गुम हो जाने, चिकित्सक की पर्ची के नहीं मिलने की परेशानी से निजात मिलेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने बताया कि आभा आईडी बनाओ, अस्पतालों में लगी मरीजों की कतार से मुक्ति पाओ। यही नहीं अब प्रतापगढ जिले के सभी जिला अस्पताल और उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा शुरू हो चुकी है। इसके तहत आभा आईडी (आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउण्ट आईडी) होनी जरूरी है। आईएचएस पोर्टल पर आभा आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करने पर नागरिकों को अपने हैल्थ रिकॉर्ड डिजिटल रूप से उपलब्ध हो सकेंगे। मरीज अपना हैल्थ रिकॉर्ड अपने मोबइाल पर प्राप्त कर सकता है और उपचार से संबंधित सभी दस्तावेज के गुम होने की कोई चिंता नहीं होगी तथा चिकित्सक द्वारा मरीज से पुराने हैल्थ रिकॉर्ड मांगे जाने पर तथा मरीज की सहमति के बाद डिजिटल दस्तावेज शेयर किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आभा आईडी पंजीकरण करवाया जाना जरूरी है। आभा आईडी नागरिकों के आधार नंबर तथा जन आधार से बनाई जा सकती हैं। अतः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जीवराज मीणा ने जिले के नागरिकों से अपील कि है कि वे जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जाते समय असुविधा से बचने के लिए आधार या जन आधार एवं इनसे जुड़े मोबाइल नंबर साथ लेकर जावे तथा चिकित्सालय की ओपीडी पंजीकरण के लिए आभा आईडी बनाकर पंजीकरण करवाए और चिकित्सालय में प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके आभा आईडी के माध्यम से ओपीडी रजिस्ट्रेशन करवाए और अपनी बारी आने पर चिकित्सक से उपचार करवाएं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!