क्रिकेट और वॉलीबॉल की टीमों के लिए खिलाड़ियों का हुआ ऑक्शन
-छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड
उदयपुर, 7 जनवरी। उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के तत्वावधान में 11-12 जनवरी को आरसी फायनेंशियल्स मकर संक्रांति खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
उदयपुर नगर माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा ने बताया कि 11 जनवरी को बेडमिंटन व टेबल टेनिस प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिता सुबह 8.30 बजे लवकुश स्टेडियम में होगी। 12 जनवरी को सुबह 7.30 बजे क्रिकेट, दोपहर 1.30 बजे वॉलीबॉल, 2 बजे महिलाओं की सितोलिया प्रतियोगिता तथा अपराह्न 4 बजे एथलेक्टिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। यह सभी प्रतियोगिताएं फतह स्कूल के सामने राजस्थान एग्रीकल्चर कॉलेज आरसीए के मैदान पर होंगी।
महामंत्री अर्चित पलोड़ ने बताया कि 12 जनवरी को शाम साढ़े पांच बजे पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह होगा। इसमें समाज सेवी गोपाल काबरा मुख्य अतिथि होंगे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पीयूष देवपुरा, घनश्याम राठी, जगदीश चंद्र तोषनीवाल, डॉ. बीएल बाहेती, महावीर चांडक, डॉ. राजकुमार मंत्री होंगे। युवा प्रेरक अखिल भारतीय माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढ्ढा व दक्षिणी प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी का भी सान्निध्य रहेगा।
संयुक्त महामंत्री पुनीत हेड़ा ने बताया कि इस समारोह में समाज की छह विभूतियों को माहेश्वरी पावर आइकन्स अवार्ड प्रदान किया जाएगा। इनमें रामचंद्र भट्टड़, पृथ्वीराज मालीवाल, जानकीलाल मूंदड़ा, खूबीलाल तापड़िया, नारायण लाल असावा व डॉ. बीएल बाहेती शामिल हैं।
खेल मंत्री राघव मूंदड़ा ने बताया कि क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं के लिए टीमों व खिलाड़ियों का ऑक्शन किया गया। क्रिकेट में 110 पंजीकृत खिलाड़ियों में से 78 को चुना गया। 13 खिलाड़ियों की कुल 6 टीम तैयार की गईं। इसी तरह, वॉलीबॉल के लिए 54 खिलाड़ियों को चुना गया। 9 खिलाड़ियों की 6 टीम बनाई गईं।
माहेश्वरी समाज का मकर संक्रांति महोत्सव 11-12 को
