उदयपुर ,महेश नवमी के पावन पर्व पर महेश सेवा संस्थान एवं स्व. श्री कृष्ण कुमार काबरा स्मृति न्यास उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में
29 वा रक्तदान शिविर महेश सेवा संस्थान, सुखेर उदयपुर में आयोजित किया जिसमे 131 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
*शिक्षक एवं स्वतंत्र पत्रकार योवंत राज माहेश्वरी* ने 51वीं बार स्वैच्छिक रक्तदान कर सभी के लिए नेक संदेश दिया। उनका कहना है कि स्वस्थ व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए, जिससे अस्पतालों में रक्त की अनुपलब्धता से होने वाली जन हानि को बचाया जा सके। कई बार अस्वस्थ और दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को रक्त की जरूरत होती है, लेकिन उनके परिजन भी अपनों के लिए रक्त देने से घबराते हैं।
ऐसे समय में इस प्रकार आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त एकत्रित कर कई लोगों के जीवन को बचाया जाता है। 51वीं बार रक्तदान करने पर समाजसेवी श्रीमान जानकी लाल मूंदड़ा एवं समाज जनों द्वारा माहेश्वरी को सम्मानित किया गया।