उदयपुर। हिरण्धमगरी से. 4 स्थित महावीर जैन विद्यालय संस्थान ने विद्यालय परिसर में 77 वाँ गणतन्त्र दिवस समारोह समारोहपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डाॅ. हिम्मत लाल वया, विशिष्ठ अतिथि अरूण कुमार बया, चंचल माण्डावत, कुसुम कोठारी थे। अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता जैन ने की। हिम्मतलाल वया द्वारा ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न देश-भक्ति की कविता, पाठ, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अतिथियों द्वारा वर्ष भर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों कोे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषित प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। चंचल माण्डावत, कुसुम कोठारी द्वारा बालकों को विशेष उपहार प्रदान किये गये। कार्यक्रम में कई गणमान्य नागरिकगण व रामेश्वरम् विकास समिति के अध्यक्ष सत्तीस सेन व उनके सदस्यगणों के साथ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माधुरी भटनागर द्वारा किया गया।
महावीर जैन विद्यालय संस्थान ने मनाया 77 वंा गणतन्त्र दिवस समारोह
