महावीर जैन जागृति परिषद् ने किया ओसवाल सभा के नवनिर्वाचित कार्यपरिषद् सदस्यों का सम्मान

उदयपुर। हिरण मगरी उपनगरीय परिक्षेत्र के सकल जैन समाज की प्रतिनिधि संस्था महावीर जैन जागृति परिषद् द्वारा ओसवाल सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश कोठारी एवं कार्यपरिषद् के 50 सदस्यों का अभिनन्दन एवं सम्मान, महावीर जैन विद्यालय परिसर सेक्टर नं. 4 में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर परिषद्, अध्यक्ष डाॅ. हिम्मतलाल वया ने ओसवाल सभा चुनावों में टीम प्रकाश को ऐतिहासिक विजय की बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएँ दी। अरूण बया ने परिषद् के कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत करते हुए आगामी महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की तथा ओसवाल सभा के प्रेरित सहयोग का आह्वान किया।
परिषद् के वरिष्ठ सदस्य एवं टीम प्रकाश के चुनाव संयोजक आर.सी. मेहता ने परिषद् के गठन आवश्यकता, कार्यक्षेत्र एवं निरन्तर विस्तार के साथ जैन एकता के महत्व पर प्रकाश डाला।
ओसवाल सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने अपने उद्बोधन से इस सम्मान समारोह के लिए परिषद् का आभार प्रकट करते हुए महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव सहित परिषद् के सभी आयोजनों में ओसवाल सभा की सक्रिय सहभागिता एवं सहयोग का आश्वासन दिया तथा परिषद् के सदस्य व टीम प्रकाश के संयोजक आर.सी. मेहता का विशेष आभार प्रकट किया।
कोर कमेटी सदस्य राजेन्द्र डांगा ने बधाई देते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष से अपने पूर्व कार्यकाल की तरह ही सामाजिक समरसता के साथ ओसवालजनों की एकता, समन्वय एवं विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने का अनुरेाध किया।
परिषद् कोर कमेटी के सदस्यों डाॅ. हिम्मतलाल वया, अरूण बया, आर.सी. मेहता, राजेन्द्र अखावत, राजेन्द्र डांगा एवं दिनेश नंदावत एवं किरणमल नागोरी ने सर्वप्रथम सभा अध्यक्ष प्रकाश कोठारी का शाल, माला, उपरना एवं मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। तदुपरान्त इस चुनाव में संयोजक की कठिन भूमिका निभाने वाला, जैन सोश्यल गु्रप के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा परिषद् के वरिष्ठ सदस्य आर.सी. मेहता का सम्मान किया।
तदुपरान्त कार्यसमिति चुनावों में सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाले अभिषेक पोखरना एवं डाॅ. गरिमा धींग के साथ ही क्रमशः कमल कोठारी, करणमल जारोली, धीरज भाणावत, प्रकाश चन्द्र कोठारी, राकेश कुमार नंदावत, मनीष मल्लारा, मुकेश कुमार मोगरा, दिलीप कुमार कंठालिया, सुनील कुमार मेहता, नरेन्द्र वया, फतह लाल कोठारी, प्रफुल जारोली, कल्याण जारोली, दिलीप नलवाया, हिमांशु मेहता, अशोक कुमार नागोरी, वर्द्धमान मेहता, प्रवीण मेहता, प्रकाश वया, नरेन्द्र कुमार कोठारी, दिनेश कुमार बाबेल, जितेश कच्छारा, नरेश नीतिन नागोरी फतह सिंह मेहता, मनेाज कुमार मेहता, सुरेश कुमार भाणावत, राहुल दक, रमेश कुमार बया, भूपेश खमेसरा, तरूण मोटावत, ललित कुमार जैन, सुभाष जैन, गोपाल लाल जैन, राजेन्द्र कुमार भूतलिया, डाॅ. प्रमीला जैन, डाॅ. प्रिया मेहता, रचिता मोगरा, वन्दना दक, भाग्य श्री गन्ना, रेखा मेहता, किरण पोखरना, नीलम दक, मनीषा अलावत, श्वेता मेहता, रानू मेहता, डाॅ. नीता मेहता, अनिता, रेखा भाणावत सदस्यों का शाल, माला, उपरना पहनाकर सम्मान – अभिनन्दन किया गया।
इस उल्लासपूर्ण समारेाह में पधारे हुए सभी अतिथियों एवं उपस्थित महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दिनेश नंदावत ने सभी से अल्पाहार ग्रहण करने का अनुरोध किया।
कार्यक्रम का संचालन परिषद् कोर कमेटी सदस्य एवं नेमीनाथ जैन मन्दिर के मंत्री राजेन्द्र अखावत ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!