महावीर इंटरनेशनल की मधुमेह (डायबिटीज) पर विशेष कार्यशाला आयोजित

– महावीर इंटरनेशनल द्वारा नवंबर माह में अब तक 54 सेवा कार्य किए
उदयपुर, 28 नवम्बर। महावीर इंटरनेशनल उदयपुर की मासिक साधारण बैठक का आयोजन विज्ञान समिति में किया गया । अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने बताया कि बैठक में वेलेंट हॉस्पिटल के डॉक्टर सुधीर गुप्ता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। उन्होंने मधुमेह तथा थायराइड के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा उन्होंने बताया कि मधुमेह कितने प्रकार का होता है तथा किस प्रकार बचा जा सकता है। थायराइड के बारे में चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि थायराइड को किस प्रकार कंट्रोल किया जाए इसके लिए प्रतिदिन गोली का सेवन करना अनिवार्य है। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के दिशा निर्देश अनुसार प्रत्येक केंद्र को मधुमेह डायबिटीज के ऊपर एक कार्यशाला आयोजित करनी थी जिसमें आम जन को यह बताना है कि मधुमेह से डर नहीं दोस्ती का संकल्प लें जिससे इस बीमारी से लड़ा जा सके।
इस बैठक में अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा ने सभी का स्वागत करते हुए बताया कि अक्टूबर माह में केंद्र के द्वारा 31 दिनों में 34 सेवा कार्य किए गए तथा नवंबर माह में अब तक 54 सेवा कार्य किया जा चुके हैं जो अपने आप में ऐतिहासिक है इस नई कार्यकारिणी के द्वारा 1 अक्टूबर 2025 से अब तक 84 सेवा कार्य की जा चुके हैं इस पर बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से नई कार्यकारिणी का स्वागत किया बैठक में सचिव सुरेश बड़ीवाल के द्वारा नवंबर माह में किए गए सेवा कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा नवंबर माह में जन्म दिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ वाले सदस्यों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
बैठक में सदस्यों के द्वारा मधुमेह एवं थायराइड के बारे में काफी प्रश्न पूछे गए जिसका निराकरण डॉक्टर सौरभ गुप्ता के द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा महावीर इंटरनेशनल के द्वारा की गई गतिविधियों को काफी सहारा गया तथा उन्होंने महावीर इंटरनेशनल की सदस्यता लेने में इच्छा जाहिर की। अध्यक्ष रविंद्र सुराणा ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल के द्वारा नवंबर माह में  जनाना एवं बाल चिकित्सालय में 274 बेबी किट तथा 750 यूटेंसिल वितरित किए गए तथा 214 पेटिकोट 184 कंबल 216 स्वेटर 87 ड्रेस तथा 332 बिस्किट निशुल्क वितरित किए गए।
अध्यक्ष वीर रविंद्र सुराणा बताया कि फिजियोथैरेपी सेंटर पर नियमित सस्ती दरों पर फिजियोथैरेपी की जा रही है तथा परिवार संबल योजना के तहत कोठारी परिवार एवं महावीर इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में 20 परिवारों को राशन का वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर विभिन्न अवसरों पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों के द्वारा झूठा नहीं छोडऩे के संकल्प को लेते हुए पंपलेट के माध्यम से अपील की गई। समझदार मेहमान की पहचान उतना ही लेते हैं थाली में व्यर्थ नहीं जाने देते हैं नाली में।
बैठक में सचिव वीर सुरेश बड़ीवाल ने एमआईएफ बनने की घोषणा की जिसमें उन्होंने 100000 देने की सहर्ष घोषणा की इस अवसर पर उन्हें प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।  बैठक में वीर राज लोढ़ा वीर बी एल खमेसरा वीर राजमल कोठारी वीर डॉ अजय सांखला वीर एस के जौहरी वीर जे एस बाबेल वीर नाभि राज जैन कोषाध्यक्ष अशोक खुर्दिया सचिव वीर सुरेश बड़ीवाल वीर राजकुमार नलवाया तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!