प्रतीक जैन
खेरवाडा,नयागांव उपखंड क्षेत्र में विरेश्वर महादेव मंदिर के संत महंत रामदास अनिरुद्र दास महाराज द्वारा गांवों में प्रयागराज का प्रसाद के रूप में गंगा जल बाटा गया। जानकारी के अनुसार महाकुंभ में अखिल भारतीय श्री पंथ निर्मोही अखाड़ा के संत रामदास अनिरुद्ध दास महाराज द्वारा अपना अखाड़ा लगाया गया था। महंत ने पहाड़ा, महुडी, करावाड़ा , आडीवली और आस पास के क्षेत्र के लोगों को गंगा जल के साथ प्रसाद वितरण किया। महंत रामदास का सेवक सतवीर सिंह पहाड़ा, कमलेश शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, यशवन्त पटेल द्वारा स्वागत अभिनंदन करते हुए बताया कि संत द्वारा सनातन धर्म का गांव गांव जाकर प्रसाद और गंगाजल पहुचाया जाकर सनातन की अलख जगाई जा रही है।