मां पद्मावती 5 दिवसीय डांडिया महोतसव सम्पन्न

उदयपुर। तरूण प्रभावना फाउन्डेशन गुरु परिवार की ओर से हिरणमगरी से.4 स्थित घुमर गार्डन में 5 दिवसीय मां पद्मावती डांडिया महोत्सव सम्पन हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विवाह कलेक्शन के सुनील सिपरिया एवं होटल मेम्पल के सुदर्शन जैन, समाज श्रेष्ठी सुमतिलाल दूदावत, घूमरगार्डन के देव किशन मेनारिया थे।
राजस्थान ट्रस्ट उपाध्यक्ष एवं प्रभारी राजकुमार अखावत ने बताया कि तरुण प्रभावना फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष निमल नाथुत ने पांचवे दिन के पुरूस्कार की घोषणा की, जिसमें प्रथम पुरस्कार पाँचों दिन के कूलर, ओवन टीवी फ्रिज, वांशिग मशीन एवं विभिन्न पृथक-पृथक अतिथियों द्वारा पुरस्कार
प्रदान किये गये। पांचो दिन लक्की ड्रा पर पंाचवे दिन  ओक्या ईवी टू व्हीलर का ड्रा निकाला गया जिसमें ओक्या के आनर मनीष नलवाया द्वारा लक्की विजेता को चाबी प्रदान की। सांस्कृतिक मंत्री टीना मेहता ने पांचो दिन संात्वना एवं सभी प्रथम तीन पुरस्कारों की व्यवस्था करने में महत्वूपर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम में निर्णायक महेन्द्र कोठारी, दिनेश पूर्बिया, पार्षद रूचिका चैधरी, उर्मिला भण्डारी, संस्कार जैन थे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक मुकेश सिपरिया, प्रवीण मिथंवी एवं संस्था के महामंत्री संजय सोनी ने आभार ज्ञापित किया। भव्य आतिश बाजी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। गरबा रास में पंाचवे एंव अंतिम दिन डाॅ.सोनिका जैन ने कार्यक्रम का संचालन किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!