लू प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था के प्रति रहें पूर्ण गंभीर: जिला कलक्टर

उपखण्ड अधिकारियों को सप्ताह में 2-3 दिन फील्ड विजिट के निर्देश
जनप्रतिनिधियों और आमजन से संपर्क और संवाद बनाए रखने की हिदायत
राजस्व अधिकारियों की बैठक
उदयपुर, 25 अप्रेल। राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई।
बैठक के प्रारंभ में जिला कलक्टर ने लू प्रबंधन, पेयजल व्यवस्था तथा चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों से अपने-अपने क्षेत्र में पेयजल व चिकित्सा व्यवस्था का फीडबैक लिया। इसमें कुछ स्थलों पर हैंडपंप बंद होने, नई मोटर के अभाव में नलकूप शुरू नहीं होने जैसी समस्याएं सामने आई। इस पर जिला कलक्टर ने पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता से जवाब-तलब करते हुए आगामी 30 अप्रेल तक सभी हैंडपंप शुरू कराने के निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को सप्ताह में 2 से 3 दिन फील्ड विजिट कर सामान्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। वहीं पीएचईडी के अधिकारियों को भी लगातार आमजन से संपर्क में रहकर उनकी पेयजल समस्या का त्वरित निस्तारण करने के लिए पाबंद किया।

संवाद से सुलझती हैं समस्याएं
जिला कलक्टर ने कहा कि भीषण गर्मी के दौर में पेयजल सहित अन्य समस्याएं रहती हैं। इससे आमजन को परेषानी होती है। उस पर यदि विभाग या अधिकारियों के स्तर पर सही रेस्पोंस नहीं मिलता है तो लोगों की नाराजगी बढ़ती है। बेहतर यही है कि हम आमजन से नियमित संपर्क में रहते हुए संवाद कायम रखें। इससे क्षेत्र की समस्याएं भी समय पर मिलेंगी और उनका निस्तारण भी त्वरित हो सकेगा। इसके अलावा यदि कोई बड़ी समस्या है जिसके निस्तारण में समय लग रहा हो तो संपर्क और संवाद से लोगों में विष्वास बना रहता है।

पंचायत समिति स्तर पर हैंडपंप पाइप के लिए टेण्डर
बैठक में बंद पड़े हैंडपंप को दुरूस्त कराने में पाइप की कमी की समस्या सामने आई। इस पर जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को पंचायत समिति से समन्वय कर प्रत्येक पंचायत समिति में एक-एक लाख रूपए के पाइप की खरीद के लिए टेण्डर प्रक्रिया कराने के निर्देष दिए। ताकि संबंधित क्षेत्र में समय रहते हैंडपंप दुरूस्त कराते हुए आमजन को राहत प्रदान की जा सके।

सभी अस्पतालों में चाकचौबंद हों व्यवस्थाएं
जिला कलक्टर ने सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के सभी अस्पतालों का दौरा कर वहां पेयजल, दवाइयों की उपलब्धता आदि सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि भामाषाहों से संपर्क कर अस्पतालों में शीतल जल की व्यवस्था की जा सकती है।

राजस्व प्रकरणों पर चर्चा, दिए निर्देश
बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्व प्रकरणों की भी समीक्षा की। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रषासन दीपेंद्रसिंह राठौड़ ने नामांतरण, भूमि आवंटन, पत्थरगढ़ी, भू रूपांतरण सहित विभिन्न प्रकरणों की उपखण्ड वार जानकारी साझा की। जिला कलक्टर ने न्यून उपलब्धि वालेअधिकारियों से जवाब लेते हुए आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए भूमि आवंटन प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। बैठक में गिर्वा एसडीएम सोनिका कुमारी, गोगुन्दा एसडीएम शुभम् भैसारे सहित सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओ डॉ अशोक आदिव्य सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!