उदयपुर से 217 लोग करेंगे हवाई यात्रा, 1809 को रेल से तीर्थ यात्रा का अवसर
उदयपुर, 25 अगस्त। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2025 के तहत उदयपुर जिले से प्राप्त आवेदनों के आधार पर सोमवार को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग कार्यालय में जिला स्तरीय समिति ने ऑनलाइन लॉटरी निकाली।
जिला कलक्टर के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलक्टर दीपेंद्रसिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं सदस्य सचिव जिला परिषद सीईओ रिया डाबी की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया की गई। जिला उदयपुर के ऑनलाईन प्राप्त कुल आवेदन 5108 (कुल 8418 यात्री) में से जिले के निर्धारित कोटा 2026 यात्रियों (1809 रेल यात्रा व 217 हवाई यात्रा) के लिए लॉटरी प्रक्रिया की गई। प्रथम चरण में एडीएम श्री राठौड़ ने कम्प्यूटर का बटन दबाकर हवाई यात्रा के लिए लॉटरी निकाली। इसके पश्चात् रेल यात्रा के लिए लॉटरी की गई। इसके अलावा लॉटरी द्वारा ही प्रतीक्षा सूची भी जारी की गई। इस दौरान डीओआईटी के अतिरिक्त निदेशक सुनील डामोर, श्वेता डामोर, संयुक्त निदेशक पूजा साहू, जिला पर्यटन अधिकारी जितेंद्र श्रीमाली, देवस्थान विभाग के निरीक्षक सुनील मीणा, वरिष्ठ सहायक नितिन नागर आदि उपस्थित रहे। चयनित यात्रियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी।