मुस्कान क्लब का लोहड़ी कार्यक्रम

 उदयपुर 11 जनवरी. आज मुस्कान क्लब यूथ रिविजिटेड के लोहड़ी कार्यक्रम कार्यक्रम में सर्वाधिक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा इस विशेष उत्सव का लाभ लिया|  सर्वप्रथम श्रीमती मधु वर्डिया द्वारा की गई ईश्वर भक्ति भजन कीर्तन के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रम ‘हाउजी गेम’ का आयोजन किया गया। इसे श्री सूरजमल पोरवाल, श्री भगवती इंद्रावत तथा श्री के.के. त्रिपाठी ने संचालित किया। इस खेल में प्रथम पुरस्कार श्री विपिन पारीक को, द्वितीय पुरस्कार क्षमा माहेश्वरी एवं नीलिमा रानी बेस को, तृतीय पुरस्कार श्री एच.सी. खोसला एवं श्रीमती कुसुम सेठी को तथा चतुर्थ पुरस्कार श्रीमती रेखा अग्रवाल को प्राप्त हुआ। इसके बाद श्री सूरजमल पोरवाल द्वारा अयोध्या यात्रा एवं पिकनिक की विस्तृत जानकारी दी गई।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की पंजाब के लोकप्रिय त्योहार लोहड़ी के भव्य आयोजन में श्री कमल सौंधी, श्रीमती परमजीत कौर एवं संगीता जी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री कमल सौंधी ने लोहड़ी पर्व के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी तथा पारंपरिक गीतों के साथ अग्नि प्रज्वलित कर महिलाओं ने लोहड़ी से संबंधित गिद्दा नृत्य प्रस्तुत किया।
धन्यवाद ज्ञापन की रस्म श्री एम.पी. माथुर ने अदा की, उसके पश्चात् प्रसाद वितरण एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!