स्वयं सहायता समूहों को 27.16 करोड़ का ऋण वितरण

उदयपुर, 13 सितम्बर। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जोनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सभागार में स्वयं सहायता समूहों को ऋण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैंक के अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा के आतिथ्य में 1604 स्वयं सहायता समूहों को 27.16 करोड़ रुपए का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में लगभग एक हजार महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर खारा ने महिला लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय स्टेट बैंक महिला स्वयं सहायता समूहों को आसान ऋण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से आह्वान किया कि वे जीविकोपार्जन के साथ-साथ धन संचय पर भी ध्यान केंद्रित करें। स्वयं सहायता समूहों के महिला प्रतिनिधियों ने भी मंच पर आकर बैंक से प्राप्त क्रेडिट लिंकेज व उसके लाभों के बारे में विचार साझा किए।
‘राजीविका’ से आये प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। जयपुर मंडल के मुख्य महाप्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने भी विचार व्यक्त किए। मंडल महाप्रबंधक (नेटवर्क-द्वितीय) हेमंत करौलिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उदयपुर अंचल के उप महाप्रबंधक भूपेंद्र जोशी, मार्गदर्शी बैंक अधिकारी राजेश जैन सहित समस्त सहायक महाप्रबंधकगण उपस्थित रहे। संचालन बैंक के प्रबंधक धर्मवीर भाटिया ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!